
बॉलीवुड, टॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी कनक यादव को सबरंग फिल्म अवॉर्ड में “बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड” के लिए चुना गया है। अवार्ड प्रप्त करने के बाद खुशी से कनक ने कहा कि ये मेरी मेहनत, आपके प्यार और आशीर्वाद का नतीजा है कि मुझे इस अवार्ड के लिए चुना गया है। कनक ने अवार्ड प्राप्त करते हुए अपने परिवार, अपने फिल्मी परिवार, फैंस व सबरंग अवार्ड्स का शुक्रिया अदा किया

बेहद ही खूबसूरत व चुलबुली एक्ट्रेस कनक यादव बड़ी तेजी के साथ अपने दम पर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं। कनक यादव यादव छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक छाई रहती हैं। कनक यादव फ़िल्म इंडस्ट्री में अभी तक बेहद ही साफ छवि बनाये हुए हैं हर विवाद से दूर कनक अपनी मेहनत के बल पर सफलता के हर मुकाम को हासिल करती जा रही हैं। इसी के बलबूते कनक यादव को सबरंग फिल्म अवार्ड्स की तरफ से “बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड” के लिए चुना गया। कनक ये अवार्ड लेते काफी खुश नजर आईं और उन्होंने आने फैंस का शुक्रियादा किया।

कनक ने कहा कि कुलदीप श्रीवास्तव जी, सबरंग की समस्त टीम, मेरी फिल्मों को देखने वाले मेरे फैन्स व मेरे परिवार का बहुत-बहुत आभार। आप सब अपना प्यार आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही बनाए रखें।

अवार्ड लेते वक्त कनक के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी साथ ही उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी झलक रहे थे।
कनक यादव ने खबर 24 एक्सप्रेस की पूरी का भी शुक्रिया अदा किया।
यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं, जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
धन्यवाद।