Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Height of Corruption: UP के Bijnor में उद्घाटन के नारियल फोड़ने से ही टूट गई नई सड़क, BJP विधायक शर्मसार, धरने पर बैठीं : Khabar 24 Express

Height of Corruption: UP के Bijnor में उद्घाटन के नारियल फोड़ने से ही टूट गई नई सड़क, BJP विधायक शर्मसार, धरने पर बैठीं : Khabar 24 Express

यूपी के बिजनौर में भ्रष्टाचार की पोल उस समय खुल गई, जब नवनिर्मित सड़क का शुभारम्भ करने पहुंची बीजेपी विधायक सुचि चौधरी पहुंची। उन्होंने नई सड़क के उद्घाटन में जैसे ही सड़क पर नारियल तोड़ना चाहा तो नारियल तो नहीं टूटा, लेकिन सड़क जरूर टूट गई। इससे विधायक भी पानी-पानी हो गईं। फिर इस दृश्य को देख विधायक गुस्से से लाल पीली हो गईं और उनके समर्थकों ने जमकर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इसके बाद नाराज विधायक धरने पर बैठ गईं। जिसके बाद गुरुवार रात में ही पीडब्लूडी के अफसरों ने सड़क की सैंपलिंग की, तब जाकर विधायक ने धरना समाप्त किया।


बीजेपी के नारे ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ को यूपी में पलीता लग रहा है। दरअसल हलदौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अजीजपूरा में बिजनौर सदर विधायिका सूची चौधरी की विधानसभा इलाके में सिंचाई खंड विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 38 हजार की लागत से नहर की पटरी पर साढ़े 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। सड़क का कार्य महज 700 मीटर ही पूरा हुआ था और विभाग में सड़क का शुभारंभ कराने के उद्देश्य से सिचाई विभाग के अफसरों ने सदर विधायक सूची चौधरी को सड़क का निर्माण के शुभारम्भ के लिए बुलाया। जब सदर विधायिका सूची चौधरी भी अपने लाव लश्कर के साथ सड़क का शुभारंभ करने मौके पर पहुंची तो जैसे ही उन्होंने सड़क पर नारियल पटका तो नारियल टूटने की जगह सड़क टूट गई. नारियल से सड़क टूटने के बाद विधायिका आग बबूला हो गईं और विभाग के कर्मचारियों पर घटिया सामग्री लगाने व घोटाले का आरोप लगाते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गईं।

विधायिका के धरने के बैठने की सूचना पर बिजनौर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएम बिजनौर ने तत्काल एक जांच टीम गठित की और विधायक को अच्छी सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। फिलहाल बिजनौर जिला अधिकारी उमेश कुमार द्वारा गठित की गई टीम मामले में जांच कर रही है. विधायिका सूची चौधरी ने सिंचाई विभाग के जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन अफसरों की मिलीभगत से ही सड़क में घोटाला किया जा रहा है. विधायक ने  घोटाले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

बिजनौर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए मुनीश भारद्वाज की रिपोर्ट

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply