![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/09/renault-7-seater-family-car-dacia-jogger-launched-know-the-price-and-features-khabar24-express-1.jpg?resize=618%2C410&ssl=1)
.
.
.
.
.
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/09/Renault-Dacia-Jogger_khabar24-express.jpg?resize=618%2C347&ssl=1)
.
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault के पास रोमानियाई कार निर्माता Dacia का मालिकाना हक है, जो अपनी एसयूवी Duster के लिए भी लोकप्रिय है। Duster को भारत में Renault के ब्रांड नाम से बेचा जाता है। Dacia ने एक नया 7-सीटर MUV Jogger लॉन्च किया है। इस एमयूवी कार को फिलहाल यूके के बाजार में उतारा गया है। Jogger कंपनी की अब तक की सबसे लंबी कार है जिसकी कुल लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है। Dacia का दावा है कि Jogger में कई तरह की गाड़ियों की झलक एक साथ दिखेगी। कंपनी का कहना है कि Jogger को MUV का स्पेस मिलता है, इसकी लंबाई एक एस्टेट कार जैसी है और इसे SUV की स्टाइलिंग के साथ उतारा गया है।
.
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/09/renault-7-seater-family-car-dacia-jogger-launched-know-the-price-and-features-khabar-24-express.jpg?resize=618%2C345&ssl=1)
.
.
.
7-सीटर फैमिली कार नई Dacia Jogger को ऑल-न्यू लुक और डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कार में एक बड़ी ग्रिल और डेसिया का सिग्नेचर मिलता है। कार में Y-शेप के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलते हैं। कार के रियर में वर्टिकल टेल-लाइट्स, रियर वाइपर और एक क्लीनर टेलगेट मिलता है। 7-सीटर मॉडल को 5 कलर ऑप्शन- पर्ल ब्लैक, स्लेट ग्रे, मूनस्टोन ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट और टेराकोटा ब्राउन के साथ उतारा गया है। कार की लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है और इसमें 2.9 मीटर का व्हीलबेस है। यह मुड़ी हुई सीटों के साथ 1,819 लीटर तक का VDA कार्गो स्पेस मिलता है। इस कार में सभी सीटों के साथ 213 लीटर तक स्टोरेज स्पेस मिलता है। जबकि तीसरी पंक्ति की सीटों को मोड़ने के साथ बूट स्पेस 712 लीटर तक बढ़ जाता है।.
.
.
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/09/renault-7-seater-family-car-dacia-jogger-launched-know-the-price-and-features-khabar24tv.jpg?resize=618%2C347&ssl=1)
.
.
.
.
नई Dacia Jogger में कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार में 3 मल्टीमीडिया सिस्टम और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। डैशबोर्ड में स्मार्टफोन के लिए एक डॉकिंग स्टेशन मिलता है, जो 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। यह एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे इन-कार नेविगेशन फंक्शन, दो यूएसबी पोर्ट्स और 6 स्पीकर्स के साथ अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
.
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/09/renault-7-seater-family-car-dacia-jogger-launched-know-the-price-and-features-khabar24-express.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
.
.
.