Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Crime / 8 लोगों से शादी करके भागने वाली लुटेरी दुल्हन निकली एड्स पीड़ित, पुलिस की हो गयी माथापच्ची

8 लोगों से शादी करके भागने वाली लुटेरी दुल्हन निकली एड्स पीड़ित, पुलिस की हो गयी माथापच्ची

.

.

.

.

लुटेरी दुल्हन आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ हो गयी लेकिन सतह ही ये लुटेरी दुल्हन पुलिस के लिए नई मुसीबत भी लेकर आई है। पंजाब-हरियाणा के आठ लोगों से शादी करके जेवर-पैसे लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

.

.

.

पुलिस की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में वो एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। पंजाब पुलिस ने राज्य के पटियाला जिले से शादी के बहाने कम से कम 8 पुरुषों को ठगने के आरोप में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। शादी का झांसा देकर लोगों से लूटपाट कर रही महिला व उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

.

.

.

पंजाब के पटिया जिले में पुलिस ने 8 शादियां करके ससुराल पक्ष से गहने और कैश लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. लुटेरी दुल्हन को लेकर हुए खुलासे ने दूल्हों से लेकर पुलिस (Police) तक के होश उड़ा दिए हैं. एक हफ्ते पहले पकड़ी गई इस लुटेरी दुल्हन का पुलिस ने HIV टेस्ट कराया था. आरोपी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। अब पुलिस उससे शादी करने वाले सभी दूल्हों का टेस्ट कराने जा रही है।

.

.

.

.

.

बता दें कि युवती अपने 3 साथियों के साथ गिरोह बनाकर युवकों को फंसाती थी. शादी के बाद युवती मारपीट और दहेज मांगने के आरोप लगाकर झगड़ा करती थी और फिर पंचायत बुला लेती थी. राजीनामे के बाद में वह मौका पाकर ससुराल परिवार के गहने और कैश लेकर भाग निकलती थी. इस काम में उसकी मां भी साथ देती थी. ठगे गए 8 में से 3 दूल्हे हरियाणा के हैं. पटियाला के जुलका इलाके में 9वें दूल्हे की तलाश के वक्त वह पकड़ी गई. जहां भी उसने शादी की, वहां सुहागरात के बाद एक हफ्ते रहकर आई. ऐसे में उसके द्वारा ठगे गए दूल्हों पर भी एड्स का खतरा मंडरा रहा है।

.

सबसे बड़ी बात कि पुलिस के लिए लुटेरी दुल्हन के पतियों को ढूंढना काफी मुश्किल का काम होगा। और न जाने इस लुटेरी दुल्हन ने कितने लोगों के साथ संबंध बनाए होंगे, कितने लोगों को लूटा होगा।

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply