रावतभाटा में 142 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम रामसुख गुर्जर के साथ डीएसपी झाबार मल, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, सीआई राजाराम गुर्जर, ब्लाक प्रमुख, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.जे परमार, रेफरल अस्पताल चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अनिल जाटव ने मिलकर पूरे शहर का निरीक्षण किया और सर्वाधिक संक्रमित इलाके नया बाजार और आर ए पी पी कॉलोनी में पॉजिटिव मरीजों से उनकी सेहत की जानकारी ली व पूछताछ की साथ ही उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी खांगाली गयी। https://youtu.be/cKULKkjTJG4 आरएपीपी कॉलोनी में अणु प्रताप कॉलोनी के ब्लॉक नंबर टाइप 4- 45, टाइप 4-107 और टाइप 4-108 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एसडीएम रामसुख गुर्जर ने कहा कि अगर किसी ने कॉविड गाइडलाइन की पालना का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ नियम अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान आने जाने वालों से पास व आईडी कार्ड मांगे गए। बेवजह घूमने वालों के चालान बनाये गए।बता दें कि कोई टीका लगवाने तो कोई हॉस्पिटल जाने का बहाना बनाते दिखे। https://youtu.be/cKULKkjTJG4 सुबह-सुबह सड़कों पर सन्नाटा जरूर पसरा था। जैसे-जैसे समय बढ़ा, सड़कों पर थोड़ी आवाजाही दिखने लगी। पुलिस के जवान आने-जाने वाले लोगों से पास, आईडी कार्ड मांगते रहे। कार्ड व पास दिखाने पर ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। पूछताछ में कई लोग टीका लगवाने व हॉस्पिटल जाने के बहाने बताते रहे। पुलिस बेवजह घूमने वालों के चालान बना रही है आपातकालीन सेवाएं जारी हैं। https://youtu.be/cKULKkjTJG4 https://youtu.be/cKULKkjTJG4 शहर में आपातकालीन सेवाओं को कर्फ्यू से अलग रखा गया है। मेडिकल स्टोर, बैंक, पेट्रोल पंप सहित आवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है। https://youtu.be/cKULKkjTJG4 रिपोर्ट : हरिमोहन राठौड़, मेवाड़ ब्यूरो