डूंगरपुर, 16 अप्रैल 2021 : कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शुक्रवार को कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टरों एवं सैम्पलिंग कर्ता को दिशा-निर्देश प्रदान किये है।
निरीक्षण में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने सैम्पलिंग के लिए लगी कतार में जाकर लोगों से जानकारी ली।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने दस दिन के आईसोलेशन पूर्व कोई मरीज सैम्पलिंग कराने के लिए बाहर आता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
साथ ही उन्होंने मरीज से कहा कि सैम्पलिंग कराने के लिए घर से बाहर नहीं निकल कर चिकित्सा टीम को सूचना देने को कहा गया।
जिससे संक्रमित व्यक्ति कोविड वार्ड या दूसरे फ्लोर में आवाजाही नहीं करें।
उन्होंने मरीज के साथ आने वाले परिजनों को कोविड वार्ड में प्रवेश करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली कतारों में खडे लोगो की छाया के लिए हरे कलर की मेटी लगाने के पीएमओ डॉ. भगवती लाल भट्ट को निर्देश दिये है।
साथ ही उन्होंने नास्ता, खाना एवं पानी की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर प्रभारी डॉ. महेन्द्र डामोर, डॉ. सी.पी. रावत, डॉ. भावित रोत डॉ. भावेश, एवं कोविड नर्सिग प्रभारी मेल नर्स राकेश अहारी, दिप्ती यादव मौजूद रहे
सूचना एवम जनसंपर्क कार्यालय, डुंगरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट, जगदीश जी तेली, राजस्थान