Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बूंदी जिले में शुरू हुआ कोविड19 का वैक्सीनेशन

बूंदी जिले में शुरू हुआ कोविड19 का वैक्सीनेशन

उपखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाखेरी पर सीएमएचओ महेंद्र त्रिपाठी द्वारा  निरीक्षिण किया गया एवं वैक्सीनेशन का जायजा लिया गया।

आज लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 से 60 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इसमें जलदाय विभाग लाखेरी के अधिशासी अभियंता राजेंद्र भार्गव व अधिशासी अधिकारी नंदकुमार वर्मा ने भी टीका लगवाया एवं अपने स्टाफ को भी टीका लगवाने को प्रेरित किया।

साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएं।
उन्होंने टीके के फायदे से भी अवगत करवाया वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में आज करीबन 300 से अधिक टीकाकरण हुआ। इस दौरान सीएमएचओ महेंद्र त्रिपाठी के साथ डिप्टी सीएमएचओ, चिकित्सा अधिकारी लाखेरी, डॉक्टर सुरेंद्र करवार, मुरली मनोहर मेघवाल, अबरार, नूर बानो, एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

सीएमएचओ ने अस्पताल में मौजूद मरीजों का हाल भी जाना एवं पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया

बूंदी से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजेश तंवर की रिपोर्ट

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply