
डूंगरपुर, 01 अप्रैल 2021
राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री चिरजीवी योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी हजारीलाल अलोरिया ने बताया कि इस पंजीकरण हेतु 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक जिले की समस्त ग्राम पंचायत पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आधार सीडिंग से शेष रहे समस्त लाभार्थियों की सूचियां समस्त ग्राम पंचायत पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदार शिविर में उपस्थित रहकर आधार सीडिंग से शेष में उपस्थित रहकर आधार सीडिंग से शेष लाभार्थियों को आधार सीडिंग करवाने हेतु
लाभार्थियों के प्रेरित करेंगे जिससे समस्त लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकें।
उन्होंने समस्त लाभार्थियों से शिविर में आधार सीडिंग से शेष लोगों से आधार सीडिंग करवाने की अपील की है।
साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित एवं अन्य एपीएल राशन धारकों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
(सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय डूंगरपुर)
रिपोर्ट : राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली