डूंगरपुर, 16 जनवरी2021
जिले की पंचायत समिति डंूगरपुर के ग्राम पंचायत गुमानपुर में शुक्रवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की रात्रि चौपाल की बैठक आयोजित हुई।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गुमानपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई।
उन्होंने परिवार व नियोजन एवं ममता कार्ड के बारे में जानकारी ली। इस पर चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तैयार हो चुका है, लेकिन हेडओवर नहीं किया गया है।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी लेते हुए पुछा कि कितने फार्म भरे गये है, इस पर सीडीपीईओ शकंुतला जोशी ने बताया कि आशासहयोगीयो ने फार्म भरे है, अच्छे कार्य करने को लेकर जिला कलक्टर ओला ने सरहाना की।
उन्होंने पेंशन योजनाओं, आधार सींिडंग योजना, छात्रों के आधार कार्ड बनवाने संबंधित जानकारी ली।
इस पर विभागीय अधिकारियों ने अपने कार्यो के बारे में बताया। इस पर जिला कलक्टर ओला ने कार्य अच्छे करने एवं उपलब्धि की सरहाना की।
रात्रि चौपाल में सरपंच राजेन्द्र कुमार कोटेड, तहसीलदार डंूगरपुर, अधीक्षण अभियंता गणेशलाल रोत, सहायक निदेशक अशोक शर्मा, अधिशाषी अभियंता हिन्द प्रकाश डामोर, विकास अधिकारी बालकृष्ण कोटेड, एडीईओ मनोज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत,एसीबीईओ राजेश कटारा, कृषि विभाग के राजेश जोशी, जयशंकर त्रिवेद्वी प्रधानाचार्य शिशुपाल जैन, कनिष्ठ अभियंता रितेश सुमन, पटवारी दीप्ति भावसार, सीडीपीईओ शंकुतला जोशी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार कटारा, रसद विभाग के विपिन जैन एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट राजस्थान
खबर24एक्सप्रेस