बेणेश्वरधाम,साबला डूंगरपुर
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया के सानिध्य में डंूगरपुर जिले के बेणेश्वर त्रिवेणी संगम स्थल पर जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया थे।
राज्यमंत्री बामणिया ने कहा कि कोरोना महामारी होने के उपरान्त भी उदयपुर संभाग के उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डंूगरपुर के छात्र-छात्राओं के अध्ययन को लेकर ऑनलाईन पोर्टल पर कोचिंग क्लासेज चलाई गई।
उन्होंने कहा कि नीट की कोचिंग के लिए कोटा में मार्गदर्शन क्लासेज शुरू की गई।
कोविड-19 महामारी की वजह से सभी छात्र-छात्राओं को पूर्ण तैयार लाभ नहीं मिल पाया।
उन्होंने कहा कि आरएएस ओर आईएएस को लेकर जयपुर में भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
आरएएस परीक्षा की कोचिंग को लेकर तीस छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए है।
युवाओं के रोजगार को लेकर पचास रोजगार शिविर लगाये गये है, जिसमें चार सौ युवाओं को येलो कार्ड प्रदान किया गया है।
संभागीय टीएडी आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जनजाति छात्रों को ऑनलाईन पोर्टल से प्रवेश दिये गये। हॉस्टल वार्डनो के माध्यम से पोर्टल से ऑनलाईन पढ़ाई करवाई जा रही है।
टीएडी विभाग ने कोरोना महामारी में भी प्रवासियों को टोल किट, किसानों को बीज, जनजाति छात्रों को आरएएस कोचिंग की शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।
पशुपालकों को केटल सबसिडी प्रदान की गई है।
नीट परीक्षा में उदयपुर, डंूगरपुर , बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ के सफल हुए 25 मेडिकल छात्रों को प्रतिक चिन्ह प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें उदयपुर जिले की कोमल मीणा, खुशबु डामोर, दिव्या लट्ठा, सरोज कसोटिया एवं अनीक्षा डामोर, डंूगरपुर जिले से कोमल मोलात, रक्षित मोलात, मंयक खराड़ी, सुनील मोलात, सुरेन्द्र परमार एवं युवराज डोडियार, बांसवाड़ा जिले से जीतमल भगोरा, मंयक बामणिया, अभिनव डेण्डोर, मनीष कुमार कटारा एवं प्रतापगढ़ जिले से राहुल मीणा, अनिल मीणा, लक्ष्मी नारायण मीणा एवं संगीता मीणा को सम्मानित किया गया।
टीएडी आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त अंजली राजोलिया, टीआरआई से जितेन्द्र पाण्डे, टीएडी उपायुक्त डंूगरपुर के भावना राघव गुर्जर जिला शिक्षा अधिकारी टीएडी रणछोड डामोर, उपखण्ड अधिकारी साबला के बद्रीलाल सुथार ने जानकारी दी।
सम्मान समारोह में बेणेश्वर पीठाधिवर महंत अच्यूतानंद महाराज, विधायक आसपुर गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक राईया मीणा, प्रधान गढ़ी कान्ता भील आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली