Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बेणेश्वर विकास को लेकर मॉस्टर प्लाट बनाने के दिये निर्देश,बेणेश्वर विकास बोर्ड का होगा गठन

बेणेश्वर विकास को लेकर मॉस्टर प्लाट बनाने के दिये निर्देश,बेणेश्वर विकास बोर्ड का होगा गठन

बेणेश्वरधाम,साबला(डूंगरपुर )

बेणेश्वर विकास को लेकर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया के सानिध्य में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राज्यमंत्री बामणिया ने कहा कि पूर्व में करवाये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए उसे पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि पूर्व में अधूरे पडे कार्यो कोे लेकर ठेकेदार एवं निर्माण कार्य समिति की जांच के लिए टीएडी विभाग से अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बेणेश्वर विकास को लेकर बोर्ड का गठन अतिशीघ्र किया जाएगा।

जिसकी फाईल चलाई गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर के पीछे के भाग में जहा अतिक्रमण किया जा रहा है, एवं नदी के धरातल पर हो रहे कटाव को रोकने के लिए फेकसिंग कार्य करवाया जाएगा।

साथ ही मंदिर के पीछे वाले भाग पर एक गार्डन बनाया जाएगा जिसके चारो ओर चार दिवारी होगी।

यदि कोई समाज भवन बनाना चाहता है, जिसे स्वीकृति मिली हो वह कस्टक्शन एरिये में ही बनाया जा सकेगा।

बैठक में टीएडी आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त अंजली राजोलिया, टीआरआई से जितेन्द्र पाण्डे, टीएडी उपायुक्त डंूगरपुर के भावना राघव गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी साबला के बद्रीलाल सुथार, बेणेश्वर पीठाधिवर महंत अच्यूतानंद महाराज, विधायक आसपुर गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक राईया मीणा, प्रधान गढ़ी कान्ता भील आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply