18 दिसंबर को लगभग पूरी दुनियां अल्पसंख्यक अधिकार दिवस Minorities Rights Day के रूप में मनाती है। भारत में भी इसे पूरे प्रचार प्रसार के साथ मनाया जाता है और इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग समेत सभी सरकारी या गैरसरकारी संस्थाएं अलग-अलग कार्यक्रम करती हैं। यह दिन अल्पसंख्यक लोगों को आगे लाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनाया जाता है।
इस दिवस पर अपनी ज्ञानकविता से सत्यसाहिब जी कहते है कि,,
धर्म सिद्धांत आदर्श मनुष्यता
जीवन यापन अल्पव्यवसाय।
जनसंख्या अनुपात देश कम
वही कहलाये अल्पसंख्यक समुदाय।।
छः वर्ग अल्पसंख्यक है भारत
जैन मुस्लिम सिक्ख ओर बौद्ध।
ईसाई पारसी समुदाय अल्प भी
ये देश सरकारी अनुदान अनुरोध।।
छूट इन्हें सरकार नोकरी
ओर शिक्षा सहित अनेकों क्षेत्र।
उन्नति मिले सभी तरहां इन्हें भी
राष्ट्र कानून नियम के नेत्र।।
खिलें ये भी अपने जीवन लें
अपने सिद्धांत अपने समाज।
घुले मिले संग ओर समाज में
संगत दें देश विकास कर काज।।
प्रेम बढ़े भाईचारा हो सबसे
अपनापन हो मिट पराया भेद।
तन मन संग जुड़े आत्मा
सम्बंध सुदृढ एक दूजे अभेद।।
यो सभी अल्पसंख्यक समाज विकास को
बना भारत अल्पसंख्यक आयोग।
स्वस्थ उन्नत प्रतिभागी बढ़े बन
यही उद्धेश्य इस दिवस सुयोग।।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org