डंूगरपुर,राजस्थान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सुपरवाईजरों की बैठक सोमवार को ईडीपी सभागार में आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत 10 से 12 बीएलओं एवं सुपरवाईजर के अधीन गांव में तीन से चार बीएलओं नियुक्त किये गये है।
सुपरवाईजर समय-समय पर बीएलओं की मॉनिटरिंग करें ओर सूचियां बनाकर मतदान सूचियों को संधारित करें।
उन्होंने कहा कि गांवों में 18 वर्ष का कोई भी लडका-लडकी मतदान सूची में नाम से वंचित नहीं रहें। सुपरवाईजर अपने अधीन कार्यरत बीएलओं की भाग वार प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करें एवं उक्त सूची को ईकजाई करें।
बीएलओं अभियान अवधि में एकत्र समस्त फॉर्म इआरओ के वहां जमा कराने के निर्देश दिये। बीएलओं स्कूली छात्र-छात्राओं की सूची उनके नाम मतदाता सूची में होने न होने के क्रम में चर्चा करते रहें, जिन पात्र छात्र-छात्राओं की सूची मतदाता सूची में अंकित नहीं है, उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने वाले फॉर्म नंबर 06 में पंजीकरण करें।
उन्होंने कहा कि सुपरवाईजर उक्त पंजीकरण हुए नामों की सूची के आशय का प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी से दिव्यांगों की सूची लेकर उपलब्ध करा दी गई है। उन्हें मतदाता सूची में संधारित करने के निर्देश दिये है।
महिला वोटर की संख्या कम है, जिनको जोडना बकाया है, उन्हें जोडा जायें। सभी बीएलओं गांवो में जो भी बुर्जुग है, उनसे सम्पर्क स्थापित कर गांवो में निवासरत की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने 21 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। जिन बीएलओं की प्रगति रिपोर्ट न्यून होगी उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं (कलक्टर) ओला ने कहा कि 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जहां बीएलओ मतदाता सूची में जोडे गये नामो को पढ़ कर सुनाएगें।
उन्होंने कहा कि कार्य अवधि समाप्ति होने के बाद भी बीएलओं एवं सुपरवाईजरों को दिये गये अपने क्षेत्र के काम को पूर्ण करना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाईजरों से इनके पॉलिंग स्टेशन एव ंबीएलओं का क्रमांक के बारें में न्यून कार्य करने वालों के बारें में जानकारी ली तथा न्यून कार्य होने कारणांे को भी पुछा।
उन्होंने कहा कि कार्य नहीं करने वाले बीएलओं को नोटिस जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य से मिले कर बीएलओं जानकारी ली और वंचित को मतदाता सूची में संधारित करें।
उन्होंने बैठक में ग्यारह सुपरवाईजर से न्यून प्रगति करने वाले बीएलओ के बारें में जानकारी भी ली।
बैठक में छियानवें सुपरवाईजरों ने भाग लिया। जिसमें गिरदावर, सहायक कृषि अधिकारी मौजूद रहें।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली