डूंगरपुर,डुंगरपुर
जिला कलेक्टर सुरेश ओला ने रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंच कर कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेटेड मरीजों से सीधा संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ओला रविवार को सांय शहर के आजाद नगर, जय हिंद कॉलोनी, शिवाजी नगर , तुषार वाटिका के समीप स्थित कॉलोनी में पहुंचे तथा लगभग दस ऐसे परिवारों से सीधा संवाद किया जिसके सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में है।
उन्होंने पॉजिटिव मरीजों से होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, चिकित्सक द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग तथा मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान सभी पॉजिटिव होम आइसोलेशन नियमों की पूर्ण पालना करते हुए पाए गए। जिला कलेक्टर ओला उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली ।
इंदिरा रसोई का किया निरीक्षणः
जिला कलेक्टर ओला ने रविवार को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना के तहत शहर में संचालित इंदिरा रसोई घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यू हॉस्पिटल, केंद्रीय बस स्टेशन, एवं नाना भाई पार्क में संचालित इंदिरा रसोई व्यवस्था का निरीक्षण कर मीनू के अनुसार बनाए जाने वाले भोजन, गुणवत्ता तथा लाभार्थियों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, डॉ विपिन मीणा व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली