डुंगरपुर, राजस्थान
मतदाता सूची में नाम जुडवानें को लेकर स्वीप प्रकोष्ठ रथ यात्रा को किया रवाना
मतदान पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को रथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि मतदान पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 हेतु विधानसभा की मतदाता सूचियों में 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लडके लडकियों के नाम जुडवानें एवं मृतक मतदाताओं के नाम सूची से पृथक करवाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ एवं डंूगरपुर नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित तथा विधि अधिकारी नगरपरिषद गणेश खराडी आदि की उपस्थित थें।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने हरी झंडी देकर रथ यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर दामडी निवासी दोनो नन्ही जुडवा बहने आरवी एवं आर्ची व्यास द्वारा रंगला-रंगली नुक्कड वागडी नाटक का तोतली भाषा में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी जनों का ध्यान आकर्षण करवाया गया। साथ ही प्रवीण पण्डया अध्यापक राउप्रावि वसी खास ने वागडी भाषा में कविता द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिक अनिल जैन, लोकेश परमार, मयूर सुथार एवं नगरपरिषद व कलेक्ट्री कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन महेश व्यास एवं आभार स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रस्तुत किया।
आसपुर ब्यूरो हेमन्त जोशी