डूंगरपुर,राजस्थान
डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला ने शनिवार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद कर जानकारी ली।
जिला कलक्टर ओला पंचायत समिति बिछीवाड़ा के बोखला पाल ग्राम पंचायत में पहुंचे तथा वहां संचालित मनरेगा कार्यों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थी से सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के बारे में भी जानकारी ली,
जिस पर लाभार्थी द्वारा प्रथम किस्त मिलने के बारें में कहा गया।
जिला कलक्टर ओला ने लाभार्थी को शौचालय सहित मिलने वाली पूर्ण राशि के बारें में जानकारी दी। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थल पर मेट से संचालित कार्य, श्रमिक नियोजन एवं भुगतान के बारें में जानकारी ली।
उन्होंने कार्यस्थल पर श्रमिकों से सीधा संवाद करते हुए भुगतान में मिलने वाली राशि के बारें में पुछा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेंशन योजना एवं रसद योजनाओं के तहत मिलने वाले खाद्यान्न आदि के बारे में भी ग्रामीण जनों से पूछा जिस पर लाभार्थियों ने पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली