समाज मे घट रही कुछ ऐसी घटनाएं जिन्हें देखकर मानवता शर्मसार हुई है, को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाबालिग लड़कियों व बच्चे जे उत्पीड़न व जुर्म को देखते हुए कड़े कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने आदेश देते हुए कहा है कि ऐसी घटना का जायजा सीनियर अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा और तत्काल कार्यवाही की जाएगी, इस बात पूर्ण ध्यान रखा जाएगा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा हो और उन्हें सभी सेवाएं तत्कालीन रूप से प्रदान हो।
आदेशानुसार, बाल उत्पीड़न के मामले में पॉक्सो कोर्ट में और महिला सम्बन्धी उत्पीड़न में फास्टट्रैक कोर्ट में इसके प्रति मुकदमा चलाया जाए। कई आरोपियों के ऊपर इसी तरह कड़ी कार्यवाही की गई है, मुख्यमंत्री ने दलित महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर तत्काल में पूरी घटना की कार्यवाही करते हुए, मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल करने कहा और जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने के आदेश दिये।
रिपोर्ट:-अवन्तिका मिश्रा