NRC-CAA के विरोध में लामबंद सभी धर्म जाति के लोग, कर्नाटक में बवाल, देशभर में अबतक लगभग 50 लोगों की मौत
नागरिकता संशोधन क़ानून का देश भर के कई राज्यों में जोरदार विरोध हो रहा है। कई जगहों पर यह विरोध हिंसक हो गया है। गुरुवार को नागपुर, पटना सहित बिहार के कई शहरों, दिल्ली, बेंगलुरू, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, संभल आदि शहरों में लोग इस क़ानून के विरोध में सड़कों पर उतरे। इस क़ानून को लेकर हुए बवाल में 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2 लोगों की मौत कर्नाटक के मेंगलुरू में जबकि 1 शख़्स की मौत लखनऊ में हुई है। कई जगहों पर इंटरनेट भी बंद करना पड़ा है। यूपी के कई शहरों में इंटरनेट लगभग 5 दिनों से बंद है।
दूसरी ख़बर में आपको बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनआरसी के मद्देनजर किसी भी तरह के डिटेंशन सेंटर बनाए जाने से इनकार किया था। इस बीच कर्नाटक के नेलामंगला में अवैध प्रवासियों के लिए पहले डिटेंशन सेंटर का उद्घाटन किया गया।
वहीं पिछले कई दिनों से हिन्दू मुस्लिम हजारों की संख्या में एकता का प्रदर्शन करते हुए इस कानून का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को बेंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के खिलाफ आयोजित शांति रैली में हिस्सा लिया। हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और सीएए और एनआरसी वापस लेने की मांग की।
तकरीबन 35 संगठनों के मंच ‘जॉइंट ऐक्शन कमिटी ऑफ बेंगलुरु’ के आह्वान पर रैली निकाली गई।
रैली की वजह से शहर के कई इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे और रैली दोपहर बाद तक कमोबेश शांतिपूर्ण रही।
आपको बता दें कि पूरे देश में NRC CAA को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। इसमें सर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि सभी जाति धर्मों के लोग विरोध में एकजुट हैं। यही नहीं कानून के विरोध के बीच लोग महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान होकर सरकार का खुलकर विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम नज़र आ रही है, लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन सरकार देश को बांटने वाले कानून बनाने में व्यस्त है।
वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी हमारे पास आईं जिसमें खुद पुलिस वाले बाइक, कार तोड़ते नज़र आये। वीडियो में पुलिस वाले हाथों में डंडे लेकर बाइक तोड़ते कार के शीशे तोड़ते नज़र आ रहे हैं। इसी तरह की कुछ वीडियो अलीगढ़ से भी वायरल हुई थीं। लेकिन हम इन वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
NRC CAA मोदी शाह की नाक का सवाल बन चुका है। देशभर में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो चले हैं। सरकार बैकफुट पर नज़र आ रही है। खुद अमित शाह और पीएम मोदी को सामने आना पड़ रहा है लेकिन वे भी लोगों को समझाने में नाकाम नज़र आ रहे हैं। अब ऐसे में सरकार के पास एक ही रास्ता बचता है कि देश में शांति लाने के लिए इस तरह के कानून की बजाय देश की गिरती अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की सोचें। लोगों के दिलों को जीतना होगा। फिर वो दिन दूर नहीं कि पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड के जैसे बीजेपी के हाथ से दिल्ली की गद्दी भी खिसक जाए।
कर्नाटक से कल्बे अब्बास दिल्ली से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कौशल चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
