Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / 2019 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण… क्या करें क्या न करें बता रहे हैं सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

2019 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण… क्या करें क्या न करें बता रहे हैं सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को प्रातः लगभग 8 बजे से 11 बजे तक ग्रहण होने जा रहा है।

वैसे तो इस ग्रहण का सूतक यानी प्रभावी समय आज 25 तारीख को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।

इस ग्रहण में क्या करें:-
इस समय सर्वाधिक जप ध्यान यज्ञ करना सर्वोत्तम होता है,विशेषकर जब जब समय मिले,तभी अपने बिस्तर,ड्राइंग रूम में या पूजाघर बैठक रेहि क्रियायोग करेंगे,तो राहु यानी हमारे पूर्व जन्म के कर्मो का अच्छा या बुरा परिणामों का शोधन करके ओर भी उत्तम लाभ प्राप्त किया जा सकता है,यो इस समय अवश्य रेहि क्रियायोग करें।
धर्म शास्त्रों के अनुसार भी आप मन्दिर प्रांगण,गौशाला,नदी तट,एकांत जंगल,समुद्र किनारा, गुरु आश्रम,या घर मे बैठकर, ये ग्रहण के चरम समय की 3 घंटे की साधना आपके जीवन को पुण्य फलों को प्रदान कर शुभत्त्व में बदल सकती है।ओर इस समय यानी आज रात्रि 8 बजे से कल 26 तारीख की शाम तक को, अपने पूजाघर में अखण्ड ज्योत जलाकर गुरु प्रदत्त मन्त्र का जप,पूर्णिमा चालीसा का पाठ, करके फिर अपने मन्त्र के साथ यज्ञ करने पर, अपने गुरु या इष्ट मन्त्र को सिद्ध कर सकते है।
यो वर्षों की तपस्या का फल मात्र इस ग्रहण के चरम समय 3 घंटे में मिल सकता है।
ओर अपने संकट तथा आधि व्याधि कष्टों की निवृत्ति हेतु जो बने ग्रहण के बाद दान अवश्य करे।
सूर्य ग्रहण का समय:-सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से आरंभ हो जायेगा जिसका परमग्रास 9 बजकर 31 मिनट पर होगा और इसका अंत 10 बजकर 57 मिनट पर। सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 40 मिनट और 60 सेकंड की है।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
www.satyasmeemission.org

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply