भारतीय सेना के 70वें आर्मी डे पर जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि दुश्मन हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। उन्होंने कहा कि हमें कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर न किया जाए।
जनरल विपिन रावत ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को चेताया और कहा कि अगर हमें मजबूर किया गया तो मजबूत कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। रावत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवान दुश्मनों की हर चाल को नाकाम करते हैं और हर हमले का जबाव देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवान बहादुर हैं हर स्थिति से निपटने के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक हैं।