आज गुजरात में दूसरे चरण का अंतिम मतदान हो रहा हैं और मतदान के बीच पीएम मोदी पर आचार संहिता तोड़ने का बड़ा आरोप लग रहा है। पीएम मोदी जिस पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे वहां तक वो पैदल चलकर आये और लाइन में लगकर वोट किया। पीएम मोदी इस बीच लोगों से वोट अपील करते नज़र आये इतना ही नहीं वोट डालने के बाद पीएम मोदी वहाँ कुछ देर रुके और लोगों से फिर अपील की।
इसके बाद वो अपने काफिले के साथ कुछ दूर तक पैदल चले, गाड़ियों का काफिला उनके साथ चल रहा था। लगभग आधा किलोमीटर चलने के बाद पीएम अपनी गाड़ी में बैठे और लगभग 5 किलोमीटर तक उनकी गाड़ियों का काफिला 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से चला और इस बीच पीएम मोदी अपनी कार से हाथ निकालकर कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने काफिले के साथ निकलते नज़र आये।
यह सभी टीवी चैनल दिखा रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी पुबकिसी के बीच पहुँचे। उन्होंने लोगों से वोट अपील भी की।

गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त पहले गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके हैं और पीएम मोदी से उनके संबंध हैं, इसलिए मोदी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मतदान के दिन ही पनडुब्बी आईएनएस कलावरी का उद्घाटन करने की भी शिकायत की है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री कठपुतली चुनाव आयोग और प्रशासन की मदद से संविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव आयोग के लिए शर्म की बात है कि वह पीएम से आदेश ले रहे हैं।
चिदंबरम ने कहा कि मतदान के दिन पीएम द्वारा रोड शो करना चुनाव आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। यह एक चुनाव प्रचार अभियान है। उन्होंने पूछा – चुनाव आयोग क्या कर रहा है?
कल जब राहुल गांधी ने एक टीवी इंटरव्यू दिया तब भाजपा की शिकायत के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने टीवी चैनल पर एफआईआर दर्ज करवा दी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस दिया गया।
इसके अलावा कल दिल्ली में पीएम मोदी ने फिक्की में उद्धोगपतियों को संबोधित किया। संबोधन पूरी तरह से चुनावी था जिसमें पीएम ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया। जब यह मीटिंग पूरी तरह से उद्योगपतियों के लिए रखी गयी थी तो उसमें चुनावी जिक्र कैसा? यह भी पूरी तरह से आचार संहिता के उलंघन का दूसरा मामला बनता है लेकिन चुनाव आयोग हमेशा की तरह एक तरफा कार्रवाई करता है। समय-समय पर यह आरोप चुनाव आयोग पर लगे भी हैं।
इसके अलावा 7 दिसंबर को गुजरात चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। राज्य में आचार संहित लगी है कोई भी प्रत्याशी व नेता पार्टी को वोट देने की अपील नहीं कर सकता है। लेकिन अहमदाबाद में पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए आचार संहिता का उलंघन किया है। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कार्यकर्ताओं को कमल के फूल वाले निशान पर वोट डालने की अपील की थी।
लेकिन बाबजूद इसके चुनाव आयोग की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।
और आज तो सबके सामने है। टीवी चैनल वाले खुला दिखा रहे हैं कि पीएम मोदी का मतदान के दिन रोड़ शो क्या किसी आचार संहिता का उलंघन नहीं है? कुछ जानकारों के मुताबिक चुनाव आयोग को पीएम मोदी पर इसके लिए एफआईआर करनी चाहिए। लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या चुनाव आयोग निष्पक्षता का पालन कर पीएम मोदी पर विपक्ष की आपत्ति और विरोध के बाद शिकायत लेगा?
****
मनीष कुमार
ख़बर 24 एक्सप्रेस
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.