ख़बर 24 एक्सप्रेस के बदायूँ ब्यूरो के मुताबिक घटना बदायूँ शहर के थाना सिविल लाइंस, चौकी नवादा की है।
स्कूटी सवार दोनों महिला मनीषा पाठक पुत्री हरिओम पाठक, व शान्ति पाठक पुलिस लाइन से अपने घर बरेली किसी काम से जा रही थीं। तभी पीछे से तेज़ गति से आ रहे ट्रक UP-38-3694 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
“घटना इतनी दर्दनाक थी कि इनमें से एक लड़की का सर पूरी तरह फट गया तो दूसरी लड़की के भी सर में गहरी चोट लगने की वजह से टक्कर के तुरंत बाद मौत हो गयी।”
लड़की के पिता हरिओम पाठक सीओ दातागंज के कार्यालय मे तैनात हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
****
रिपोर्ट: आयुष पटेल,
बदायूँ यूपी
ख़बर 24 एक्सप्रेस