बिटकॉइन की प्रसिद्धि क्या हुई लोगों ने अपने घरों में क्रिप्टो करन्सी की कंपनियां बनानी शुरू कर दी। यानी के लूटने के नए-नए तारीखे खोजने शुरू कर दिए।
ख़बर24 एक्सप्रेस क्रिप्टो करन्सी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को समय-समय पर प्रमुखता से दिखा रहा था। इस मामले को लेकर हम आरबीआई, आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी के अधिकारियों से भी मिले। आरबीआई ने हमें जानकारी दी कि इस मामले में हमने चेतावनी जारी की, लेकिन लोग इसके बाद भी सचेत भी नहीं हुए।
पुरानी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ईडी और सीबीआई ने इस मामले में शिकायत आने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। वहीं आयकर विभाग को इस बारे में हमने लिखित में जानकारी दी। इसके बाद आयकर विभाग ने इसको स्वतः संज्ञान में लेते हुए बिटकॉइन बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।
कल तीन कंपनियों पर छापेमारी इस बात का सबूत हैं। हमारी ख़बर को अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा, वहीं कुछ टीवी चैनल्स ने भी हमारी खबर को आधार बनाकर दिखाया।
ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
हम एक बार फिर आप सबसे अपील करना चाह रहे हैं। ऐसे किसी के भी लालच में न आएं ये सिर्फ बोगस लालच है। एक लाख में से एक व्यक्ति को कुछ हाथ लग पाता है। लेकिन उसके पास भी ज्यादा समय के लिए नहीं रह पाता। सैंकड़ों लोगों को फंसाकर कोई एजेंट कुछ पैसे कमा पाता है लेकिन वो बहुत सारे लोगों को ऐसी कंपनियों के जाल में फंसा जाता है जो अच्छे से उन कंपनियों का शिकार बन जाते हैं।
ख़बर24 एक्सप्रेस ने नोएडा की कुछ कंपनियों के बारे में बताया जो बिटकॉइन के नाम पर खुली धोखाधड़ी कर रहे थे।हमारी न्यूज़ के बाद तीन फ़र्ज़ी बिटकॉइन बेचने वालों ने अपने दफ्तर भी बन्द कर दिए।
हमने बिहार का मामला भी आपको बताया था। बिटकॉइन के नाम पर ठगी का मामला हमारे संज्ञान में आते ही हमने पटना के एसएसपी मनु महाराज से बात की जिसके बाद ख़बर24 एक्सप्रेस के दबाव के कारण बिटकॉइन कंपनी पर एफआईआर भी दर्ज हुई और एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
अब ऐसे में आयकर विभाग की छापेमारी भी बिटकॉइन बेचने वालों के काले कारनामों को उजागर करती है। आयकर विभाग की सतर्कता की वजह से अरबों रुपये के इस काले सम्राज्य का खुलासा हो रहा है।
आप सबसे अनुरोध है ऐसे किसी भी इंसान के चक्कर में न आये जो आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देता हो। बिटकॉइन बेचने वाले देश में अवैध रूप से कारोबार कर रहे हैं जिसको किसी भी तरह से मान्यता नहीं मिली हुई है। ये या तो अपने लालच को पूरा कर रहे हैं या देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। बिटकॉइन एक बहुत बड़ा हवाला का कारोबार भी है। जो देश के पैसे को विदेशों में भेजने का काम करता है।
आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है। आप ऐसे काम में साझीदार न बनें और न किसी ऐसे की मदद न करें जो देश की अस्मिता को नुकसान पहुंचाए या हमारी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाएं। यह भी एक तरह का देशद्रोह है।
अगर कोई भी कंपनी या व्यक्ति इस प्रकार का कार्य कर रहा है तो तुरंत हमसे संपर्क करें। या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उनकी शिकायत दर्ज करवाएं। ये एक बड़ी धोखाधड़ी है आपकी सतर्कता से न जाने कितने लोगों की मेहनत की कमाई लुटने से बच सकती है।
किसी प्रकार की धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े की हमें जानकारी भेजने के लिए कृपया इन नम्बर पर फ़ोन करें या जानकारी को हमें आप व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
हमारा ईमेल है manish@khabar24.co.in or editor@khabar24.co.in
****
Khabar24 Express