मुम्बई के पास थाणे के भिवंडी में आज बड़ा दर्दनाक हादसा देखने को मिला यहां तीन मंजिला एक इमारत ढह गई जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गयी और अभी कई के मलबे में दबे होने की आशंका है।
चश्मदीदों के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। मलबे में से 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है राहत एवं बचाव का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में लगभग 14 परिवार रहते थे। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
ठाणे की आपदा प्रबंधन इकाई के मुताबिक, नवी बस्ती के के.जी.नगर में आज सुबह लगभग नौ बजे यह इमारत ढह गई। 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं मलबे में से निकाले गए दो लोगों की स्थिति गंभीर है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बचाव कार्यो के लिए शहर के अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमों और अन्य एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है। इमारत गिरने के कारण मलबे में दबने से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की एक टीम भी रवाना कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी सघन इलाके में बनी थी और इसमें 14 परिवार रहते थे। मौके पर बचाव व राहत दल के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मदद करने में जुटे हैं।