Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / यूपी नगर निकाय चुनाव का आज पहला चरण, कानपुर में ईवीएम मशीन खराब होने पर हंगामा

यूपी नगर निकाय चुनाव का आज पहला चरण, कानपुर में ईवीएम मशीन खराब होने पर हंगामा

 

 

यूपी नगर निकाय चुनावों के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है। सभी जगह वेस्ट ओ मतदान शांतिपूर्ण चल रहा हूं लेकिन कानपुर में ईवीएम मशीन खराब होने से लोगों ने हंगामा मचा दिया जिससे पुलिस वालों को लाठियाँ भांजनी पड़ी।

आज पहले चरण के मतदान के लिए पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए आज सुबह 7:30 से वोट डाले जा रहे हैं।

कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया वार्ड-63 में दो ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदाताअाें ने हंगामा करना शुरु कर द‌िया। बबाल बढता देखा पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। ज‌िसके बाद मामला शांत हुअा।

कानपुर के वार्ड 104 पर एक घंटे तक मतदान रुका रहा। इवीएम मशीन में कोई भी बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जाने का आरोप लगा कर लाेगाें ने जमकर हंगामा काटा। चुनाव अध‌िकार‌ियाें ने माैके पर पहुंचकर मामला संभाला। पीठासीन अध‌िकारी काे हटाकर इवीएम बदलने के बाद ‌पुन मतदान शुरु हाे सका।

इवीएम मशीन खराब हाेने का एक एेसा ही मामला कानपुर रविदास पुरम वार्ड 9 के बूथ नंबर 147 में भी देखने काे म‌िला। इवीएम खराब हाेने की बात सुनकर लाेग भड़क गए। लाेगाें में अाक्राेश देख अधिकारी मशीन चेक करने में जुट गए। मशीन के ठीक हाेने के बाद मतदान शुरु हाे सका।

कानपुर के नौबस्ता में ड्रोन से निगरानी हुई फिर बंद कर दिया गया। जिसपर पुलिस ने आपत्ति जताई कि ड्रोन को क्यों नहीं चालू किया जा रहा है। मछरिया वार्ड 63 में पोलिंग स्टेशन पर बवाल कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज। वार्ड 62 स्वर्ण जयंती विहार की सुघर सिंह अकादमी और कन्हैय्या लाल पोलिंग स्टेशन में evm मसीन ख़राब,जनता का हंगामा,जनता ने जमीन पर बैठ कर विरोध जताया।

 

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply