चित्रकूट में कांग्रेस का हाथ मजबूत होता दिखाई दे रहा है। यहाँ कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ 13 सभाएं की थीं। बाबजूद इसके भाजपा पीछे जाती दिखाई दे रही है। यहाँ हाथ मजबूत हो रहा है और कमल मुरझाता दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस के नीलांशू की जीत पक्की हो चुकी है बस कुछ ही देर में औपचारिक घोषणा का होना बाकी है
मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में 13 राउंड की गणना हो चुकी है और इस मतगणना में कांग्रेस एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मतगणना शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के निलांशू चतुर्वेदी बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी से 18000 वोटों से आगे चल रहे थे।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 13 सभाएं की थी लेकिन इनका जादू भी यहां से काफूर होता नजर आ रहा है।
सतना स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-एक में वोटों की गिनती अलग-अलग 14 टेबलों पर की जा रही है। यह मतगणना 19 चरण में पूरी होगी। इस उपचुनाव में नौ निर्दलीयों सहित 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
बता दें की पहले चरण में जब मतगणना प्रारंभ हुई उस समय भाजपा 527 वोटों के साथ आगे चल रही थी। पहले चरण में बीजेपी को 3801 वोट और कांग्रेस को 3254 वोट प्राप्त हुए थे। इसी दौरान दो एवीएम मशीन के खराब होने की बात सामने आई है। जिसके बाद दूसरे चरण के मतदान की गणना शुरू करने पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया मतगणना केंद्र पर हंगामा भी हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी के बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ जबकि दूसरे राउंड की काउंटिग पूरे होने तक कांग्रेस को 5255 और बीजेपी को को 1727 मत मिले कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी से काफी आगे हो चुके थे।
कांग्रेस के बढ़त पर भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल ने कहा कि अभी तक मतगणना से लग रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा, लेकिन इस सीट की हार जीत से राज्य के रुझान का पता नहीं चलता है।
मतगणना लगभग 19 राउंड तक चलेगी। इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के शंकरदयाल त्रिपाठी और कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी के बीच था। 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। चित्रकूट विधानसभा सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी। चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.