संजय लीला भंसाली की विवादित फ़िल्म पद्मावती पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। खासकर राजस्थान में फ़िल्म का पुरजोर विरोध हो रहा है। यहाँ कई संगठन फ़िल्म के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
राजस्थान के डूंगरपुर शहर में भी फ़िल्म का खासा विरोध देखने को मिल रहा है। शहर में बजरंगदल और विश्वहिंदू परिषद की यूनिट ने साफ कर दिया कि वो आने शहर में फ़िल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। अगर उनके शहर में “पद्मावती” फ़िल्म सिनेमाघरों पर लगी तो अंजाम बुरे होंगे। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। कलेक्टर ऑफिस में खड़े होकर लोगों ने नारेबाजी भी की और कहा कि डूंगरपुर डिस्ट्रिक्ट में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। डूंगरपुर में फ़िल्म को लेकर खासा विरोध देखने को मिल रहा है।
अब देखना यह होगा कि राजस्थान में फ़िल्म “पद्मावती” प्रदर्शित होगी कि नहीं। हालात देखकर तो यही लग रहा है। अगर फ़िल्म रीलीज़ हुई तो कुछ भी हो सकता है। इसके लिए सरकार को पुख़्ता इंतजाम करने होंगे या फ़िल्म को राजस्थान में बैन करना होगा।
****
रिपोर्ट: जगदीश जी तेली, डूंगरपुर, राजस्थान