Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बुलंदशहर में जुए के खेल की शिकायत पर इस पुलिस अधिकारी ने जो कहा, जानकार चौंक जायेंगे आप

बुलंदशहर में जुए के खेल की शिकायत पर इस पुलिस अधिकारी ने जो कहा, जानकार चौंक जायेंगे आप

 

यूपी के बुलंदशहर में जुए का खेल आजकल जमकर खेला जा रहा है। दलाल छोटे बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें जुआ खिलवाने पर विवश करते हैं। इस खेल में पुलिस की भी मिलीभगत बताई जा रही है।
ऐसी ही एक घटना हमारे सामने आयी मो० अनीस का पंद्रह वर्षीय बेटा फ़िरोज़ अपने दोस्तों इमरान, इसरार के बहकावे में आकर जुआ खेलने लगा। जब वो उनके साथ पास पचास हज़ार रूपये हार गया तो उसके दोस्तों ने फ़िरोज़ को उकसाया कि तुम्हें दूसरी जगह लेकर चलते हैं जहाँ बहुत बड़ा जुआ होता है और जो पैसे तुम हारे हो इनके डबल करके ले आओगे। इस पर फ़िरोज़ ने अपने ही घर से पचास हज़ार रूपये चुराए और उन दलालों के साथ जुआ खेलने निकल पड़ा। जहाँ वो जुआ खेला वो एक नेता का घर था। नेता ने बच्चे को उकसाया उससे और पैसे लेकर आने के लिए बोला साथ ही कहा कि चिंता ना करो जीत जाओगे। बच्चे ने नेता को बताया कि जो पैसे वो चुराकर ला रहा है वो उसके अब्बू ने मेरी बहन की शादी के लिए रखे हुए हैं। नेता ने कहा कि तुम लेकर आओ मैं तुम्हारे पैसे दोगने करवा दूंगा। बच्चा इस तरह तीन लाख रूपये और चुराकर ले आया जो उसके अब्बू ने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए बचा कर रखे थे।

इसके बाद अंजाम वही हुआ जो होना था फ़िरोज़ पूरे 3 लाख रुपये हार गया। जब तक फ़िरोज़ को एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी हो चुकी थी। वो अपने पिता की मार के डर से घर छोड़कर भाग गया। घरवाले इस बात से अनजान थे कि जो खून पसीने से उन्होंने पैसे जमा किये थे उन पर उनका बेटा ही हाथ साफ़ कर चुका है। जब उन्हें पता चला तो ना पैसे थे ना बेटा।
उन्होंने इस बात की शिकायत कोतवाली में दी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई। फ़िरोज़ के पिता ने बड़ी मश्कत कर फ़िरोज़ को ढूंढ निकाला और घर ले आये। जब उन्होंने अपने बेटे से पूंछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया  वो अपने बेटे को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और दोबारा मामले को बताया, पुलिस ने इस बार भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद मोo अनीस ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से मदद मांगी। ख़बर 24 एक्सप्रेस के एडिटर मो० अनीस के साथ जाकर जब पुलिस अधिकारीयों से मिले तो उनका जबाव चौकाने वाला था। पुलिस अधिकारी ने हमारे सामने ही मो0 अनीस से कहा कि जब आपका बेटा पैसे जीत जाता तो ख़ुशी-ख़ुशी अपने बेटे का स्वागत करते। अधिकारी ने कहा कि वो पैसों की कोई रिकवरी नहीं करवा सकते हैं। और ना ही इसमें उनकी कोई मदद कर सकते हैं। जब हमने उनसे पूँछा कि आप इनकी मदद कर नहीं  कर सकते कोई बात नहीं कम से कम शहर से इस जुए के विष को तो ख़त्म करवा सकते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो कर सकते हैं! अधिकारी ने जल्दबाजी दिखते हुए बोला कि हम देखते हैं कि इस केस में क्या कर सकते हैं। ना उन्होंने कोई इसके लिए लिखित में कुछ लिया और ना ही उन लोगों के बारे में कोई जानकारी ली। पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर बात करना भी उचित नहीं समझा, जैसे कि ये कोई मामूली घटना हो।

आपको बता दें कि इस जुए के खेल में जो नेता शामिल हैं वो भाजपा से जुड़ा बताया जाता है और पूरे शहर में उसके दलाल बैठे हैं वो अपने दलालों को कमीशन देता है। दूसरा नेता समाजवादी पार्टी का एक पूर्व सांसद बताया जा रहा है ये पहले भी जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

ये लोग शहर में जुआ खेलने के मामले में प्रसिद्द हैं और इन्हें पुलिस का कोई खौफ भी नहीं है। कुछ लोगों के मुताबिक पुलिस को उनका हिस्सा पहुंचा दिया जाता है जिससे कि वो कोई कार्रवाई ना करें।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि मो0 अनीस जैसे लोग अपनी शिकायत लेकर जाएँ तो जाएँ कहाँ।

 

****

 

News Desk

Khabar 24 Express

Follow us :

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp