कहते हैं रक्तदान सबसे महादान होता है, इससे बड़ा दान कोई नहीं क्योंकि रक्तदान से ना केवल खुशी मिलती है बल्कि बहुत सारे लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। रक्तदान से ना जाने कितने लोगों को नया जीवन मिलता है।
साथ ही रक्तदान करने के बहुत सारे फायदे हैं। अगर कोई साल में 1 बार भी रक्तदान करता है तो ऐसा व्यक्ति स्वस्थ रहता है और रक्त संचार बढ़ता है। इससे रक्त भी साफ़ होता है और रक्तकोशिकाएँ और अच्छे से विकसित होती हैं।
लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें..
ख़बर 24 एक्सप्रेस और संयुक्त मानव अधिकार की टीम ने अपने परिवारों के साथ मिलकर रक्तदान दिया। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 571 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ख़बर 24 एक्सप्रेस की टीम का यह पहला मौका था जब इतने बड़े स्तर पर रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर का आयोजन राजस्थान में डूंगरपुर जिले के पिंडावल गाँव में हुआ। जिसमें कई और संस्थाओं ने मिलकर ख़बर 24 एक्सप्रेस की टीम को सहयोग दिया।
ख़बर 24 एक्सप्रेस की सहयोगी संस्था संयुक्त मानव अधिकार संगठन ने भी इसमें हिस्सा लिया।
ख़बर 24 एक्सप्रेस राजस्थान के संवादाता जगदीश तेली एवं उनके परिवार ने इस आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। हमारे संवादाता जगदीश की पत्नी उनके पुत्र ने मिलकर ब्लड डोनेट किया।
गाँव पिंडावल में लोग रक्दान करने के लिए काफी उत्साहित नज़र आये जो अपने में बहुत ही अच्छी बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
संयुक्त मानव अधिकार संगठन की राजस्थान की टीम की तरफ से डूंगरपुर जिले के पिंडावल गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें श्रमदान के साथ रक्तदान भी किया गया संयुक्त मानव अधिकार संगठन के जिला प्रेसिडेंट मणिलाल जी पटेल, वाईस प्रेजिडेंट विपुल जी तेली, वाइस प्रेसिडेंट राजस्थान दिलीप जी उपाध्याय, साबला तहसील प्रेसिडेंट दिनेश जी उपाध्याय, डूंगरपुर सेक्रेटरी कल्पेश दोषी परेश संघवी, साबला तहसील सेक्रेटरी गणेश पटेल, कार्यकर्ता राजेश उपाध्याय, कार्यकर्ता रमेश पटेल,अशोक पंचाल आदि इन सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इससे पहले भी ख़बर 24 एक्सप्रेस से जुड़े लोग रक्तदान करते रहे हैं। ख़बर 24 एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ मनीष कुमार साल में 2-3 बार रक्तदान अवश्य करते हैं।
हम इसका स्वागत करते हैं और उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने रक्दान में हिस्सा लिया और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया।
आइये जानते हैं रक्तदान के फायदे :-
- ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि रक्तदान से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।
- ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।
- ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।
तो ख़बर 24 एक्सप्रेस आप सभी से निवेदन करता है। जाइये रक्तदान कीजिये। इससे आप तो स्वस्थ होंगे ही आपको खुशी भी मिलेगी। किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा धर्म है। सबसे बड़ा महान कार्य है। साल में एक बार इस महान काम को अवश्य करें।
***
ख़बर 24 एक्सप्रेस