Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / गुजरात में बीजेपी को एक और झटका, 15 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

गुजरात में बीजेपी को एक और झटका, 15 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

गुजरात चुनावों से पहले बीजेपी को झटके पे झटके लग रहे हैं। पीएम मोदी गुजरातियों की नाराजगी को दूर करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वो चुनावों से पहले गुजरात के लिए बुलेट ट्रेन से लेकर समुंद्री यात्रा का विकल्प दे रहे हैं लेकिन इन सबके बीच गुजारत की जनता की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुजरात में हुए जबरदस्त जीएसटी के विरोध को देखते हुए इसमें बदलाव के भी संकेत दिए हैं लेकिन इसके बाबजूद उनकी रैलियों में जो भीड़ जुटनी चाहिए वो नहीं जुट पा रही है। मोदी इससे खासा चिंतित हैं तो दूसरी ओर उनकी पार्टी में शामिल हुए कुछ नेता उन्हें झटके दे रहे हैं।
15 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। निखिल की पाटीदारों में खासी पैंठ है और वो हार्दिक पटेल के बाद पाटीदारों में काफी लोकप्रिय नेता मानें जाते हैं।
आपको बता दें कि निखिल सवानी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथी रहे हैं हार्दिक पटेल के साथ कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी लेकिन 15 दिन बाद आज निखिल सवानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा की। निखिल सवानी ने कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। निखिल ने कहा कि वे पाटीदार समाज के हित के लिए ही बीजेपी से जुडे थे। उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है। निखिल ने आरोप लगाए कि बीजेपी पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है इसलिए वे बीजेपी से इस्तीफा दे रहे हैं।

निखिल ने कहा कि बीजेपी पाटीदारों को खरीदने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पाटीदारों को खरीदने के लिए करोडों रुपए बांटे जा रहे हैं। निखिल ने कहा कि सरकार ने जिन चार मुद्दों पर निर्णय लिया था, उसी आधार वे पार्टी के साथ जुडे थे लेकिन सरकार उन मुद्दों पर काम नहीं कर रही है।

वहीं एक और पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल ने भी बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। नरेन्द्र पटेल का कहना है कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने के लिए 1 करोड रुपए का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने वह ऑफर ठुकरा दिया। इस पर निखिल सवानी ने कहा कि नरेंद्र पटेल एक छोटे परिवार से आते हैं, फिर भी उन्होंने 1 करोड रुपए ठुकरा कर समाज का साथ दिया, उसके लिए उन्हें बधाई।

निखिल पटेल ने कहा कि हार्दिक पटेज जो आंदोलन कर रहा है, वह बिल्कुल सही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी पाटीदार समाज को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी में नहीं हूं लेकिन जो भी पार्टी पाटीदारों का साथ देगी मैं उसी के साथ जाऊंगा। कांग्रेस में शामिल होने की बात पर निखिल ने क कि कांग्रेस में जाना होता तो वे बीजेपी में शामिल नहीं होते। हांलांकि उन्होंने कहा कि कोशिश करेंगे कि हार्दिक पटेल के साथ राहुल गांधी के साथ मिले।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply