Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बदायूं पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश और उसके दो साथियों को पकड़ा

बदायूं पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश और उसके दो साथियों को पकड़ा

                                                 घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर

 

बदायूं। आयुष पटेल।

बदायूं पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश पकड़ा है। इस बदमाश का नाम मंगल पुत्र जयसिंह उर्फ जयप्रकाश निवासी धनुपूरा थाना कदरचौक बताया जा रहा है। इस 5000 रूपये का इनाम था। ये काफी वक़्त से पुलिस का सर दर्द बना हुआ था। लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व दिशा-निर्देश में थाना कदरचौक पुलिस द्वारा इस इनामी बदमाश को धार दबोचा गया। इससे पुलिस ने एक तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। मंगल अन्य कई मुकदद्मों में पिछले कई सालो से वांछित चल रहा था। इसके दो साथी राकेश पुत्र अमर सिंह व नरेश पुत्र जीयाराम निवासी भोजपुर थाना कदरचौक से चोरी की दो मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें जब रोका तो इन्होने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जबै कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को धर दबोचा। इनके पास से तमंचा और 84 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने तीनो बदमाशों के खिलाफ IPC तथा CRPC की धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से लोग प्रशंसा कर रहे हैं

 

बदायूॅ पुलिस व बदमाशो मे हुई मुठभेड बदायूॅ पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी।। 5000 रूपये का ईनामी अभियुक्त को एक तमंचा व एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया यह अभियुक्त


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

प्रा.डॉ. सुनील नेवे सेऊल दक्षिण कोरिया येथे आंतरराष्ट्रीय राज्यशास्त्र परिषदेला उपस्थित राहणार

प्रा.डॉ. सुनील नेवे सेऊल दक्षिण कोरिया येथे आंतरराष्ट्रीय राज्यशास्त्र परिषदेला उपस्थित राहणार

Leave a Reply