Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बढ़ते तेल की कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा, पेट्रोल डीजल डलवाने वाले भूंखें नहीं मर रहे

बढ़ते तेल की कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा, पेट्रोल डीजल डलवाने वाले भूंखें नहीं मर रहे

 

 

 

तेल की बेलगाम होती कीमतों पर एक केंद्रीय मंत्री के ऐसे बयान बड़ी शर्मनाक बात है और वो भी तब आया है जब देश महंगाई की मार झेल रहा है।

 

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस कन्नाथनम ने कहा कि तेल की कीमतें सही बढ़ रही हैं उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल डलवाने वाले भूंखें नहीं मर रहे हैं वो इसको सही ठहरा रहे है। उन्होंने मीडिया के बातचीत में बोला कि हम यहां निचले तबके की बात कर रहे हैं। हर गांव में बिजली की आपूर्ति, घर बनाना, शौचालय बनवाना यह हमारी प्रारंभिक जरूरते हैं।
इन सभी समाज कल्याण वाले कार्यों में काफी पैसा लगने वाला है। इसके लिए हम टैक्स बढ़ा रहे हैं। जो लोग सक्षम हैं उन्हें टैक्स देना होगा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पेट्रोल खरीद रहे हैं वह कौन हैं? पेट्रोल वहीं खरीद रहे हैं जिनके पास कार या बाइक है। निश्चित रूप से ये लोग भूखे नहीं मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाला पैसा लोक कल्याण में लगाया जाएगा। सरकार ने यह फैसला सोच समझ कर लिया है।

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और सरपंचों के बीच समन्वय को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और …

Leave a Reply