टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में जीत के चौके साथ श्रीलंका के ऊपर जबर्दस्त बढ़त हासिल कर ली है। अब मात्र एक मैच बचा है अगर टीम इंडिया इसको भी जीत लेती है तो टेस्ट सीरीज की तरह वनडे में भी क्लीन स्वीप हो जाएगा। और ये भारतीय टीम की बहुत बड़ी जीत होगी।
आज खेले गए चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकायी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 375 रन बनाए जिसके जबाव में श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 207 रनों पर ढेर हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहला झटका शार्दूल ठाकुर ने दिया था। शार्दूल ठाकुर ने अपने पदार्पण मैच में श्रीलंका के विकेट कीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को 14 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच कराया। कुशल मेंडिस एक अनावश्यक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए हैं। यह श्रीलंका का दूसरा विकेट था। दिलशान मुनावीरा को जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच कराया। यह श्रीलंका का तीसरा विकेट था। लहिरू थिरिमाने 18 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर शिखर धवन के हाथों सीमा रेखा के पास लपके गए। मिलिंडा सिरवर्धना को हार्दिक पांड्या की गेंद पर एमएस धोनी ने विकेट के पीछे लपका। सिरीवर्धना ने 39 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा 22 रन बनाकर रन आउट हो गए। एंजेला मैथ्यूज 70 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अक्षर पटेल की गेंद पर शार्दूल ठाकुर के हाथों सीमा रेखा पर लपके गए।
इससे पहले चौथे वन डे में टीम इंडिया ने कोलंबो में रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 375 रन बनाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के श्ातक के बाद मनीष पांडेय ने भी अर्धशतक जमाया। वह 50 रन पर नाबाद रहे। 300 वां वन डे खेल रहे एमएस धोनी ने नाबाद 49 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से एंजेला मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए। मलिंगा, विश्वा फर्नांडो और अकिला धनंजय को एक-एक विकेट मिला। कोलंबो में इससे पहले सर्वाधिक स्कोर टीम इंडिया के ही नाम था। भारत ने 3 फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 363 रन बनाए थे।
विश्वा फर्नांडो ने शिखर धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। उन्हें 4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पुष्पाकुमारा ने लपका। टीम इंडिया का स्कोर इस समय महज 6 रन था।
धवन के आउट होने के बाद कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की और दर्शनीय शॉट लगाए। विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वन डे कैरियर का 29 वां शतक जमाया। विराट ने 96 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 131 रन बनाए। कोहली ने तेज बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंदों में शतक जड़ दिया। कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई। कोहली मलिंगा का वन डे में 300 वां शिकार बने। कोहली पारी के तीसवें ओवर में आउट हुए। इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 225 रन था। रोहित शर्मा ने भी सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित ने 84 गेंद में शतक लगाया। यह रोहित का 13 वां अंतरराष्ट्रीय श्ातक है।
विराट के आउट होने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज थोड़ा हावी रहे। 35 वें ओवर में एंजेला मैथ्यूज ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को दो झटके दिए। पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या को हसरंगा के हाथों कैच कराया। पांड्या ने 19 रन बनाए। इसके तुरंत बाद रोहित श्ार्मा को भी विकेट के पीछे डिकवेला के हाथों कैच कराया। रोहित ने 104 रन बनाए। केएल राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वह एक बार फिर फ्लाप रहे। उन्हें धनंजय ने लगातार तीसरी बार अपना शिकार बनाया। राहुल ने 7 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरा। एमएस धोनी और मनीष पांडेय के बीच 101 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। धोनी के नाम वन डे कैरियर में सबसे ज्यादा बार नाॅट आउट का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। धोनी वन डे कैरियर में 73 बार नाबाद रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक और श्रीलंका के चामिंडा वास वन डे कैरियर में 72 बार नाबाद रहे थे। इस सीरीज में धोनी तीन बार नाॅट आउट रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और मनीष पांडेय को इस मैच में मौका दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और केदार जाधव को आराम दिया गया है।
टीम इंडिया गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जीत का ‘चौका’ लगाने के इरादे से उतरी है। भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त पर है। इस मैच के जरिए ठाकुर ने वन डे में पदार्पण किया है। मैच शुरू होने से पहले कोच रवि शास्त्री ने शार्दूल ठाकुर को वन डे कैप दी। कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंध धोनी को 300 वां वन डे खेलने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का लक्ष्य श्रीलंका को 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने से रोकने का भी होगा। बता दें कि मौजूदा सीरीज का चौथा व पांचवां मैच महज एक औपचारिकता है, लेकिन मेजबान टीम के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। अगर श्रीलंका को 2019 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है।
विराट कोहली की टीम पहले ही वन-डे सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। लिहाजा उन्होंने टीम में बदलाव किया है। मौजूदा सीरीज में मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को अब तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला था।
यह मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वनडे करियर का 300वां मैच है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर धोनी को एक उपहार देना चाहेगी।
वहीं श्रीलंका की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। तीसरे वन-डे में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले चमारा कपूगेदरा पीठ दर्द की समस्या के कारण चौथे मैच से बाहर हो गए हैं और टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सौंपी गयी है। मलिंगा वन-डे में श्रीलंका के 21वें कप्तान बनेंगे।
दिनेश चंडीमल भी दाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मौजूदा सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मेजबान टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा दो वन-डे के लिए निलंबित है। ऐसे में मलिंगा को अपनी गेंदबाजी के समान कुछ अनोखा तरीका अपनाकर टीम को जीत की पटरी पर लौटाना होगा।
श्रीलंका के गेंदबाजी विभाग में पिछले दो मैचों में सुधार देखने को मिला है और उसकी कोशिश भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके श्रीलंका को मौजूदा सीरीज में पहली जीत दिलाने की रहेगी।