गुजरात में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे ही भाजपा अपनी कमर कसती जा रही है। आपको बता दें कि गुजरात के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से रहे एक नरेंद्र मोदी की अनुपस्थित की वजह से भाजपा गुजरात में हर संभव प्रयास कर रही है जिससे कि चुनावों में कोई दिक्कत ना आये
आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को गुजरात का प्रभारी बनाया है। इधर, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पांच नई चुनाव समितियों का गठन किया और अपनी गुजरात इकाई में 100 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त किए। बीजेपी के मुताबिक जेटली पहले भी गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं और उनके पास गुजरात में काम करने का काफी अनुभव है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन, नरेंद्र सिंह तोमर और जीतेंद्र सिंह को गुजरात में सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा इसी साल होने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी बनाया गया है तो उनके साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को सह प्रभारी बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को दी गई है। हिमाचल में भी इसी साल चुनाव होने हैं।
इधर, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पांच नई चुनाव समितियों का गठन किया और अपनी गुजरात इकाई में 100 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त किए।नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वडोदरा लोकसभा चुनाव लड़ चुके राज्यसभा सदस्य मधुसूदन मिस्त्री को चुनाव घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव घोषणापत्र समिति के दो अन्य सदस्यों में दीपक बाबरिया और गौरव पांड्या शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में बताया, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस से संबंधित कुछ अतिरिक्त पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति सदस्य, जिला एवं नगर कांग्रेस समिति के 13 अध्यक्ष और पांच विधानसभा चुनाव संबंधी समितियों को मंजूरी दी है।
गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धार्थ पटेल को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया जबकि प्रदेश कांग्रेस के एक अन्य पूर्व प्रमुख अर्जुन मोडवाडिया को चुनाव प्रचार एवं सामग्री समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। विजय दवे को नया महासचिव तथा चुनाव प्रचार एवं सामग्री समिति का संयोजक भी बनाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक शक्ति सिंह गोहिल को चुनाव मीडिया समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि नरेश रावल को शहरी क्षेत्रों में चुनाव संयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।