दिल्ली पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर.. दिल्ली पुलिस अपने बारे में यूँ ही नहीं ऐसा कहती है। वो वाकायदा करके भी दिखाती है। भले पुलिस बदनाम हो लेकिन दिल्ली पुलिस लोगों की सेवा में हमेशा तैयार खड़ी रहती है।
आजकल इंटरनेट पर एक खतरनाक गेम “ब्लू व्हेल” चल रहा है। ये इतना खतरनाक है कि इसको खेलने वाला अपनी जान तक दे देता है इसी वजह से इस गेम को अधिकतर जगह प्रतिबंधित कर दिया गया है लेकिन फिर भी ये गेम इंटरनेट पर मौजूद है।
आपको बता दें कि अब दिल्ली पुलिस इस गेम को खेलेगी और पता लगाने की कोशिश करेगी कि किस वजह से बच्चे इस खेल की वजह से अपनी जान दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ये गेम छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा टारगेट करता है। अभी हाल ही में मुम्बई में भी एक बच्चे ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
ब्लू वेल गेम की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी करेगी। इसके लिए जरूरत महसूस हुई तो वह इस गेम को खेलकर पता लगाएगी की आखिर एडमिन इसमें गेम खेलने वाले को कैसे सूइसाइड करने के लिए मजबूर करता है।
ईओडब्ल्यू के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस गेम की वजह से दिल्ली में अभी किसी की जान नहीं गई है। मगर, इस तरह का एक संदिग्ध मामला मुंबई में आया था। दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस के साथ-साथ अपने स्तर पर जांच करेगी।
डीसीपी (साइबर क्राइम) एनेश राय ने बताया, ‘हमने अपने स्तर पर इस गेम की बारीकियों को जानने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस गेम की वजह से किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी।’ डीसीपी ने कहा कि भले ही दिल्ली में अब तक यह गेम किसी की मौत का कारण न बना हो। मगर, दिल्ली पुलिस चाहती है कि इसे रोका जाए और इसकी सचाई से लोगों खासतौर से पैरंट्स को अवगत कराया जाए। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड और विभिन्न साइट्स और वट्सऐप ग्रुप्स को भी पुलिस मॉनिटर कर रही है।
पुलिस ने पैरंट्स को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों के मोबाइल फोन पर अधिक गेम खेलते वक्त नजर रखें। साथ ही बच्चों की असामान्य गतिविधियों को लेकर सचेत हों। अगर उन्हें लगे कि उनका बच्चा इस गेम के जाल में फंस गया है तो वह बच्चे की काउंसलिंग करके उसे इस गेम को न खेलने दें।