हम बात बुलेट ट्रेन की कर रहे हैं और यहां रेल हादसे नहीं रुक रहे हैं। आपको बता दें कि 110 किलोमीटर कक रफ्तार से जा रही ट्रैन के डब्बे पटरी से उतर जाते हैं और लगभग 20 लोगों की मौत जो जाती, 60 से ज्यादा घायल हो जाते हैं…हम, हम बात बुलेट ट्रेन की कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस भयंकर ट्रेन हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है। 60 से अधिक गंभीर यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया।
हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन बोगी एक दूसरे के ऊपर जा चढ़ी। दो बोगी ट्रैक से उतरकर आबादी में पहुंच गई और तिलकराम इंटर कालेज की दीवार से टकराकर रुकी। ट्रेन की एक बोगी जगत कालोनी गेट के पास स्थित चौधरी जगत सिंह के मकान में घुस गई। यहां से पांच-छह घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। पांच-छह बोगी इंजन के साथ आगे चली गई, करीब एक किलोमीटर आगे जाकर चालक ने ट्रेन को रोका।
हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास स्थित कालोनियों के लोग, पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेगराजपुर मेडिकल कालेज, मेरठ मेडिकल कालेज और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मेरठ समेत आसपास के जिलों की एंबुलेंस भी खतौली बुला ली गई है।
यह हादसा शाम 5:46 बजे हुआ। रोजाना मेरठ सिटी स्टेशन पर 4:50 बजे आती है। ट्रेन में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और विधायक कपिल देव अग्रवाल मौके पर पहुंच गए हैैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात में जगत कालोनी के पास रेलवे ट्रैक क्रेक हो गया था, शनिवार सुबह से उसकी मरम्मत का कार्य चल रहा था। ट्रेनों के यहां से धीमी गति से गुजारा जा रहा था। हादसे के वक्त कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की स्पीड़ 110 किमी प्रति घंटे थी और इसी को हादसे की वजह माना जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में रेल हादसा
यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुर्घटना पर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि दुखद! कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस, यूपी के मुजफ्फरनगर में दुर्घटनाग्रस्त। घायलों और मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।