योगी आदित्यनाथ यूपी में बढ़ते अपार्धों को लेकर बहुत ही चिंतित हैं को लेकर कुछ कानून में बदलाव के इशारे कर रहे हैं जिससे कि अपराधों पर लगाम लगायी जा सके।
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि योगी सरकार जल्द ही महाराष्ट्र के मकोका की तर्ज पर उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम ऐक्ट यानी यूपीकोका लाने पर विचार कर रही है। योगी सरकार के गृह विभाग ने इस कानून के मसौदे को आखिरी रूप दे दिया है। अब जल्द ही इसे यूपी कैबिनेट में रखा जाएगा और अगर सरकार इस पर मुहर लगा देती है तो जल्दी विधानसभा से भी इस कानून को पास करा लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के उच्च सूत्रों के मुताबिक यूपीकोका का यह कानून लगभग तैयार है। इस पर आखिरी विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही सरकार इस पर आखिरी फैसला कर सकती है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ से पहले मायावती भी ऐसी कोशिशें कर चुकी हैं, जब वह प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। कुख्यात अपराधियों के लिए मशहूर गोरखपुर से लौटते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माना कि अंडरवर्ल्ड और राजनेताओं के बीच के नेक्सस यूपीकोका जैसे सख्त कानून से खत्म किया जा सकता है।
साल 2007 में अपराधियों पर लगाम कसने को पहली बार मायावती ने यूपीकोका की शुरुआत की थी। उस वक्त केंद्र में यूपीए की सरकार थी। लेकिन यूपीए ने उस कानून को मंजूरी नहीं दी थी।अब योगी सरकार नए बदलाव के साथ इस कानून को लाने पर विचार कर रही है और जल्द ही यूपीकोका कानून हकीकत हो सकता है।