Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / कश्मीर में सेना को मिली एक बड़ी कामयाबी, लश्कर के खूंखार आतंकवादी अबु दुजाना का एनकाउंटर

कश्मीर में सेना को मिली एक बड़ी कामयाबी, लश्कर के खूंखार आतंकवादी अबु दुजाना का एनकाउंटर

 

 

 

सेना को कश्मीर में एक बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि लश्कर के खूंखार आतंकवादी अबु दुजाना को सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।

अबु दुजाना के बारे में कहा जाता है कि ये सेना को के बार चकमा देने में कामयाब रहा है। इस आतंकवादी ने कश्मीर से लेकर देश के कई हिस्सो में आतंक मचाया हुआ था। कश्मीर के लोग भी इस आतंकवादी से परेशान थे। बताया तो ये भी जाता है कि ये आतंकवादी सेना के डर से किसी भी घर मे घुस जाता था और बंदूक के बल पर वहां शरण ले लेता था।

लेकिन जैसे ही इस खूंखार आतंकवादी के मुठभेड़ की खबर कुछ अलगावादियों को लगी उन्होंने अपने असली चेहरे दिखाने शुरू कर दिए। एनकाउंटर के बाद पूरी कश्मीर घाटी अशांत नज़र आने लगी है।

 

लश्कर-ए-तैयबा के टॉप वांटेड कमांडर अबु दुजाना को आज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया। सेना ने अबु दुजाना के साथ एक और आतंकी आरिफ को भी मारा है।
जम्मू- कश्मीर पुलिस ने अबु दुजाना के मरने की ट्विटर पर पुष्टि करते हुए बताया कि दुजाना यहां अपनी पत्नी से मिलने आया था।

जिसकी खबर जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले से ही मिली हुई थी। आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस इलाके को घेर लिया था।

जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकियों और सेना के बीच काफी देर कर गोलीबारी भी चली। पुलिस और सेना की सख्ती की खबर सुनते ही दोनों आतंकी एक कॉप्लेक्स में छ‌िप गए। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। बाद में सेना के सर्च अभियान के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना के एक ताबड़तोड़ ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों में एक लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर अबु दुजाना है जो कि पिछले कई बार से सेना के घेराबंदी से भागने में कामयाब हुआ था। लश्कर कमांडर दुजाना के मारे जाने की पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलवामा के हकरीपोरा इलाको में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस इलाके में कासो शुरू किया।

घेराबंदी सख्त होते देख आतंकियों ने पहले सेना पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को नेस्तनाबूत करने का प्रयास शुरू हुआ। इस क्रम में भारी फायरिंग के बीच सेना ने उस मकान को उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे।
आतंकी मुठभेड़ के दौरान इलाके में हिंसा

मुठभेड़ शुरू होने के कुछ देर बाद ही ज़िले में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई ताकि अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। इस बीच जैसे ही ज़िले में आतंकियों के मारे जाने की खबर फ़ैली तो आस पास के गाँव से लोगों द्वारा मुठभेड़ स्थल की ओर मार्च निकालने की कोशिश की गई जहां मुठभेड़ जारी थी लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हे आगे बढ्ने से रोका गया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक भिड़ंत शुरू हुई।

 

 

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और सरपंचों के बीच समन्वय को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और …

Leave a Reply