कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए शो की टीआरपी गिरने से लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कपिल शर्मा ने अपने शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए कई नई कोशिशें की हैं, लेकिन सुनील ग्रोवर और अली असगर के समय की कॉमेडी का जादू वह शो में दोहरा नहीं पा रहे हैं।
अली असगर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कपिल शर्मा के शो से जाने की वजह उनके किरदार में बदलाव नहीं होना है। ताजा इंटरव्यू में अली असगर ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह कपिल शर्मा के शो में वापस आ सकते हैं। अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अली असगर ने कहा कि, ‘मैंने कोई कसम नहीं खाई है कपिल शर्मा के साथ काम नहीं करने की। कपिल शर्मा हमारी नाव के कप्तान थे और वह आइडिया काम नहीं कर पाया।’
अली असगर की कपिल शर्मा के शो में ‘दादी’ का किरदार निभाने के लिए खास पहचान थे। अली ने बताया है, ‘मैं दादी का किरदार ज्यादा समय से निभा रहा था और इससे अब मैं खुश नहीं था।’
आपको बता दें कि अली असगर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के बाद कपिल के राइवल कृष्णा अभिषेक का शो ज्वाइन किया है। अली बार-बार यह भी कहते रहे हैं कि कपिल शर्मा उनके अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अली के इस बयान के बाद शायद उनकी कपिल के शो में वापसी हो सकती है।