पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से सजा पाए नवाज शरीफ ने पूरे पाकिस्तान आए ऐसा सवाल कर डाला जिसका जबाव शायद ही किसी भी पाकिस्तानी के पास हो।
नवाज शरीफ पाकिस्तानी कोर्ट से मिली सजा के बाद वो बेहद आहत हैं और उन्होंने अपनी भड़ास ऐसे निकाली की हर कोई हैरान है।
पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नवाज शरीफ ने यह जानने की इच्छा जताई है कि क्या देश में बाकी सभी लोग ईमानदार और सही हैं।
नवाज ने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने की बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने कभी कोई तनख्वाह नहीं ली तो मैं घोषित क्यों करूं? जब आप कुछ लेते हो तो दिक्कत है, नहीं लेते हो तो दिक्कत है। क्या केवल मुझे और मेरे परिवार को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। क्या पूरे पाकिस्तान में बाकी सभी सदिक (ईमानदार) और अमीन (सही) हैं।’