मनीष कुमार की कलम से…..
गौरक्षा के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेने वालों से व्यथित पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। पीएम मोदी ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
ये तो एक ख़बर थी जो पीएम मोदी की बात पर सबके सामने आयी। लेकिन वहीं दूसरी ओर भाजपा समर्थित और आरएसएस का चेहरा विश्व हिंदू परिषद सीधे तौर पर मोदी सरकार को चुनौती दे रहा है।
यूपी के अलीगढ़ में हुई परिषद की प्रांतीय बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गौरक्षकों को सीधे तौर पर किसी से न डरने की बात कही।
यानि तोगड़िया का इशारा प्रधानमंत्री की उस बात पर है जहां प्रधानमंत्री कथित गौरक्षकों को चेतावनी दे रहे हैं।
अगर देखा जाए तो प्रवीण तोगड़िया सीधे तौर पर गौरक्षकों को अपना समर्थन और प्रधानमंत्री को अपनी चुनौती दे रहे हैं। तोगड़िया गौरक्षकों से खुलेआम कह रहे हैं कि किसी के दबाव में आकर डरने की जरूरत नहीं हैं। वह निरंतर गौमाता की सेवा में लगे रहें। उन्होंने इस दौरान यह नारा भी दिया कि ‘हमें चाहिए हिंदू राष्ट्र ’।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि हिंदुत्व को बढ़ाने के लिए तोगड़िया हिंसा को बढ़ावा देंगे?
आपको बता दें कि पिछले दिनों गौरक्षकों की बढ़ती गुंडागर्दी की ख़बरों पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित गौरक्षकोंं को कानून हाथ में न लेने की अपील की थी।
तो अब बात समझ नहीं आयी एक तरफ पीएम मोदी गौरक्षा के नाम और गुंडागर्दी ख़त्म करने की बात करते हैं और दूसरी ओर प्रवीण तोगड़िया जैसे आरएसएस, भाजपा समर्थित लोग गौरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने की बात कर रहे हैं। अब ऐसे में कौन झूँठा है कौन सच्चा इसका फैसला आप सभी को करना है।
प्रधानमंत्री मोदी अहिंसा का संदेश देते हैं और उनकी पार्टी के नेता हिंसा हिंसा को बढ़ावा देने वाला भाषण देते हैं।
खैर तोगड़िया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में चल रहीं मीट फैक्ट्रियां बंद कराई जाएंगी। कश्मीर से धारा 370 जल्द हटेगी और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी होगा। कश्मीर घाटी को सेना के हवाले कर पत्थरबाजों को गोली मारने के आदेश दिए जाएं, जिससे वहां के हालात में सुधार आ सके।
अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त के बाहर हैं। उन्होंने राम मंदिर पर भी तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि राम मंदिर जल्द ही बनेगा।
तोगड़िया के बयानों से तो साफ़ लग रहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर की हैसियत रखते हैं वरना पीएम मोदी की भाषा शैली का इस्तेमाल नही करते।
*****
+91 9654969006
manish@khabar24.co.in