ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना में एक पॉप कॉन्सर्ट के खत्म होते ही जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 19 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है।
ब्रिटेन एक बार फिर आतंकी हमले से दहल गया। इस बार आतंकियों ने एक कॉन्सर्ट को निशाना बनाया। इस हमले में अभी तक 19 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं, 50 से ज्यादा घायल हैं। यह हमला उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर अरीना में हुआ जब वहां एक फेमस पॉप सिंगर का कॉन्सर्ट चल रहा था।
मैनचेस्टर शहर के मैनचेस्टर अरीना स्टेडियम में यह ब्लास्ट भारतीय समयनुसार रात 3 बजे हुआ। पॉप सिंगर को सुनने के लिए भारी भीड़ स्टेडियम पहुंची हुई थी।
गीत-संगीत, ब्लास्ट और मातम। ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना में सोमवार रात कुछ ऐसा ही घटा। पॉप सिंगर अरियाना ग्रांदे के कॉन्सर्ट में हुए दो धमाकों ने 19 लोगों की जान ले ली। कॉन्सर्ट में यह सबकुछ इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया। ब्लास्ट के बाद चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल था। लोगों के चेहरों पर दहशत तैर रही है। खून से लथपथ बदहवास लोग बाहर निकलने के लिए दरवाजों की तरफ भाग रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस कॉन्सर्ट में शामिल लोगों ने दहशत के उन पलों को बयां किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में जो जानकारी दी वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। कॉन्सर्ट के दौरान अपनी बेटी और पत्नी का बाहर इंतजार कर रहे ऐंडी ने बताया कि अचानक ऐसा लगा कि विस्फोट से पूरी धरती थर्रा उठी हो। उन्होंने बीबीसी को बताया कि यह कुछ वॉर आधारित फिल्मों की तरह था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं कुछ संभला और अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गया। फर्श पर 20-30 लोग जहां-तहां पड़े थे। मुझे नहीं मालूम कि उनमें सब मरे हुए थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि उनमें जान नहीं बची थी।’
लीड्स के रहने वाले गैरी वॉकर ने बताया कि वह और उनकी पत्नी विस्फोट वाली जगह से कुछ मीटर दूर थे। वे अपनी बेटी के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘हमें जानकारी मिली कि आखिरी गाना गाया जा रहा है और तभी हवा में रोशनी सी कौंधी और धुआं का गुबार उठते दिखा। मुझे अपने पैरों में दर्द महसूस हुआ। मैं पत्नी की तरफ घूमा तो उन्होंने कहा कि हमें जमीन पर लेट जाना चाहिए। मेरी पत्नी के पेट में चोट लगी थी और शायद पैर भी टूट गया था। किसी नुकीली चीज से मेरे पैरों में भी छेद हो गया है। मैं आश्चर्यचकित हूं हम कैसे बच गए।’
घटना की एक और चश्मदीद ऐमा जॉनसन ने बीबीसी को बताया कि वह और उनके पति अपनी 15 और 17 साल की दो बेटियों को लेने आए थे। उन्होंने कहा, ‘यह बम धमाका था। हम अरीना के ऊपरी हिस्से की सीढ़ियों पर बैठे थे कि तभी शीशा चटकने की आवाज आई। पूरी इमारत थर्रा उठी। हम तुंरत नीचे की तरफ अपने बच्चों को खोजने भागे। सौभाग्य से हम सब सुरक्षित हैं।’
ऐनी मरी अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ कॉन्सर्ट में थीं। उन्होंने बताया कि इस धमाके के बाद सभी स्तब्ध और भय में थे। उन्होंने कहा, ‘पूरी इमारत धमाके से थर्रा उठी थी। स्टेडियम के ऊपरी हिस्से और आसपास धुआं भर गया था। लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे। मैंने कई लोगों की मदद की कोशिश की।’ एक अन्य चश्मदीद जेसिका ने कहा, मैं स्तब्ध थी। मैंने एक जोरदार धमाका सुना और उसके बाद सभी अरीना से भागने लगे। वे रो रहे थे।’
ब्रिटेन की पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है। ब्लास्ट में गायिका अरियाना ग्रांदे सुरक्षित हैं। पुलिस को शक है कि यह ब्लास्ट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस समय अरियाना परफॉर्म कर रही थीं। बता दें कि अमेरिका की 23 साल की पॉप सिंगर अरियाना ग्रांदे काफी लोकप्रिय सिंगर हैं। उनके प्रशंसकों में ज्यादातर युवा हैं।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.