हार के मुंह से जीत को छीनना हो तो मुंबई इंडियंस से सीखें जिन्होंने हारे हुए मैच को इस कदर जीता कि हैदराबाद के स्टेडियम में बैठा हर दर्शक दांतों टेल ऊँगली दबा गया। मैच इतना रोमांचक था कि हर बोल को दर्शक बड़ी ध्यान से देख रहे थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल-10 की चैंपियन बन गई। मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के सामने 130 रन का लक्ष्य रखा, जो आईपीएल इतिहास के फाइनल का अब तक का न्यूनतम स्कोर था। जबाव में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन पर ही ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 17 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने 2.2 ओवर में राहुल त्रिपाठी (3) को आईबीडब्ल्यू करते हुए पुणे का पहला विकेट लिया। मैच में अजिंक्य रहाणे को एक जीवनदान मिला, जब 3.4 ओवर में लसिथ मलिंगा की बॉल पर क्रणाल पंड्या ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त वे केवल 14 रन पर खेल रहे थे।
पुणे का दूसरा विकेट 11.5 ओवर में 71 रन पर गिरा, जब मिशेल जॉनसन की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (44) को कीरोन पोलार्ड ने कैच कर लिया। रहाणे ने 38 बॉल की अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए। आउट होने से पहले रहाणे ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 71 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की। एमएस धोनी (10) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। जिन्हें 16.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा दिया।
इससे पहले दो बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियंस 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन बना पाई। मुम्बई की ओर से क्रूनाल पांड््या ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मुम्बई का फैसला सही नहीं रहा। उसने मात्र आठ रन के कुल योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (3) और पार्थिव पटेल (4) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को जयदेव उनादकट ने आउट किया।
इसके बाद अंबाती रायडू (12) और कप्तान रोहित शर्मा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। स्कोर 41 रनों तक पहुंचा था कि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने रायडू को रन आउट कर मुम्बई को तीसरा झटका दिया। रोहित 56 के कुल योग पर आउट हुए। रोहित ने 22 गेंदों पर चार चौके लगाए। उन्हें एडम जाम्पा ने आउट किया। केरन पोलार्ड (7) और हार्दिक पांड्या (10) भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमश: 65 तथा 78 के कुल योग पर आउट हुए।
पिछले मैच में मुम्बई के हीरो रहे कर्ण शर्मा (1) को 79 के कुल योग पर डेनियल क्रिस्टीयन और शार्दुल ठाकुर ने सहभागिता से रन आउट किया। इसके बाद हालांकि क्रूनाल और मिशेल जानसन (नाबाद 13) ने पारी को सम्भालते हुए आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े। क्रूनाल ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। जानसन ने 13 गेंदों पर एक छक्का लगाया। पांड्या का विकेट 129 के कुल योग पर गिरा।
पुणे की ओर से उनादकट, क्रिस्टीयन और जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए। इससे पहले 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में 143 रन बनाए थे और फिर अच्छी गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह रनों से हराया था।