आज शख़्सियत में हम एक ऐसी सेलिब्रिटी की बात कर रहे हैं जो दिखने में किसी अफ़सरा से कम नहीं और स्वरों में अच्छी से अच्छी गायिका को मात दे दें। यूँ कहें कि ये हुश्न के साथ-साथ सुरों की भी मल्लिका हैं।
आज शख़्सियत में हम बातें कर रहे हैं ख़ुशी कौर की, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों को बोलने पर मजबूर कर दिया “वाह ख़ुशी वाह।”
आज हम जानेंगे इनके संघर्ष और सफलता के बारे में।
खुशी कौर आज एक जाना पहचान नाम है, कई सफलताओं ने बेशक इन्हें पहचान दिला दी हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफ़लता मिलने से पहले खुशी की राह में कितने रोड़े आये, कितने पापड़ बेलने पड़े?
खुशी के मुताबिक सबसे पहले इनके परिवार में इनके मम्मी पापा नहीं चाहते थे कि खुशी एक्टिंग करें या वो फिल्मों में अपना भविष्य देखें। लेकिन खुशी की चाहत कुछ और थी और जो उनकी चाहत थी वो उन्होंने हासिल करके ही छोड़ी और आज जब खुशी अपने पैरों पर खड़ी हो गयी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है तो अब उनके मम्मी पापा और उनका सारा परिवार खुश है।
19 फ़रवरी 1989 को पंजाबी फैमिली में जन्मी खुशी कौर बचपन से ही एक्टिंग का शौक पाल बैठीं, स्कूल में उन्हें जब भी मौका मिलता तो अपने नाम के मुताबिक वो खुशी खुशी हिस्सा लेतीं। खुशी के मुताबिक उन्हें टीवी, बड़े पर्दे पर आने का बड़ा शौक था, जब वो फ़िल्में देखती थीं खुद की कल्पना करने लग जाती थीं, और इन्हीं सब कल्पनाओं की वजह से मम्मी पापा की डांट खाती थीं। लेकिन घर में चोरी छिपे वो किरदार जरूर निभाती थी जो खुशी फिल्म में देख कर आयी होती थीं। बस फिर क्या था, होना वही था जो खुशी चाहती थीं। और खुद इस बात को अपनी जुबां से कहती हैं कि “जो दिल चाहता हो तो उसको करने देना चाहिए” तो बन गयी एक्ट्रेस।
खुशी ने थोड़े ही वक़्त में अपने बहुत सारे चाहने वाले बना लिए उनकी आवाज, गायकी और एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। इनका पहला ही पंजाबी गाना 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
खुशी की आने वाली 2 बड़ी फ़िल्में जो लगभग तयारी की कगार पर हैं और 2018 में उनके रिलीज़ की उम्मीद जताई जा रही है, उनकी आने वाली फ़िल्में “क्रेजी कपल्स” और संजय शर्मा डायरेक्ट “पेरानॉर्मल” हैं जिनकी तयारी जोरों पर है।
इसके अलावा खुशी ने कई पंजाबी एलबम्स में खुशी ने गाने भी गाये हैं और एक्टिंग भी की है। “सबर” इनका पहला पंजाबी गाना था, “साल 18” इनका दूसरा गाना, “फुल्लन वाली कार” इनका तीसरा गाना था इसके बाद “हुस्न पंजाबी” और माता की भेंट ये सब 2016-17 में रिलीज़ हुए। अभी “नन्हे मुन्ने” गाना धमाल मचा रहा है और युट्यूब पर लगभग 1 लाख से ज्यादा बार देखा सुना जा चुका है। खुशी का लगाव थियेटर से भी रहा है और उन्होंने दिल्ली में बहुत सारे थियेटर किये हैं। खुशी एक इंटरनेशनल कंपनी “PlanetG” की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
खुशी माइकल जैक्सन और रेशमा जी को अपना आदर्श मानती हैं।
खुशी अपने नाम के मुताबिक हैं वो खुद भी खुश रहती हैं और दूसरों को भी खुश रखती हैं तभी तो उनकी फेनफॉलोइंग बढ़ती जा रही है, अपनी आवाज और एक्टिंग के जलवों से दर्शकों और अपने फेन्स को दीवाना बनाये जा रही हैं।
खुशी के बारे में जितनी बात की जाए उतनी कम हैं। इनसे बात करके इस बात का एहसास जरूर हुआ कि अगर आपके सपनों में जान है और आपके अंदर कुछ कर गुजरने का हौसला है तो आप वो सब कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं।
हमारी ईश्वर से यही कामना है कि खुशी कौर, उनके फेन्स और उनका पूरा परिवार हमेशा खुश रहें ,स्वस्थ रहें। खुशी आप अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ें, आपके सारे सपने हक़ीक़त बनें, आप बड़ी से बड़ी फ़िल्में करें। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आपको आपके सफलतम जीवन की शुभकामनायें भी देते हैं।
****
इसी के साथ फिर किसी नयी शख्सियत के साथ दोबारा मुलाक़ात होगी। आप ख़बर 24 एक्सप्रेस के साथ बने रहिये और अगर आपकी नज़र में भी ऐसी कोई शख़्सियत है जिनके बारे में आप हमें बताना चाहते हैं या शख़्सियत से जुड़े अपने सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।
जय हिन्द
Khabar 24 Express
Exclusive
****
न्यूज़, शिकायत, सुझाव या विज्ञापन के लिए संपर्क करें। हमारी मेल आईडी और नं0 नोट करें…
ख़बर 24 एक्सप्रेस
editor@khabar24.co.in
manish@khabar24.co.in
+919654969006, 9654663551