Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / एक भारत ऐसा भी !! खाने चुराने के जुर्म में गरीब मासूम बच्चों को नंगा करके बेरहमी से पीट जूतों की माला पहनाकर घुमाया

एक भारत ऐसा भी !! खाने चुराने के जुर्म में गरीब मासूम बच्चों को नंगा करके बेरहमी से पीट जूतों की माला पहनाकर घुमाया

 

 

 

एक ओर हम तरक्की की बात करते हैं दूसरी ओर लोगों की मानसिक बीमारी को देखकर ऐसा लगता है कि भारत कभी तरक्की नहीं कर पायेगा। लोग इस कदर मानसिक बीमार हैं कि वो ये तक भूल जाते हैं कि क्या कर रहे हैं क्या नहीं। हमारे भारत में गरीबों को खाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है लेकिन कभी कभी भूंख इंसान को मौत के मुंह में ले जाती है ऐसा ही वाक्या महाराष्ट्र के उल्लासनागर में देखने को मिला जहाँ बच्चों ने एक दुकान से खाने का सामान चुरा लिया था इस बात पर दूकान मालिक को इतना गुस्सा आया कि उसने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया।

महाराष्ट्र से शर्मसार करने वाली खबर आ रही है, यहां दो बच्चों को एक दुकान से खाने का सामान चुराकर खाने के आरोप में दुकान मालिक ने अपने बेटों के साथ मिलकर बच्चों को नंगा कर दिया। उनकी बालों से पकड़कर पिटाई की और गले में जूते की माला पहनाकर घुमाया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला उल्हासनगर कस्बे के प्रेम नगर इलाके का है, जहां 8 और 9 साल के दो बच्चों पर दुकान दार का कहर बरपा। दोनों ने पड़ोस की दुकान से चकली(स्नैक) का पैकेट चुराकर खा लिया था। बच्चों की इस धृष्टता पर दुकानदार इतना गुस्सा हुआ कि उसने बच्चों के कपड़े उतारकर उन्हें जमकर पीटा।

यही नहीं, महमूद पठान नाम के आरोपी दुकानदार ने अपने दो बेटों को भी बुला लिया और बच्चों के बाल पकड़कर उनको घसीटते हुए जमकर पीटा। उनका गुस्सा यहीं नहीं थमा, तीनों ने दोनों बच्चों के गले में जूते की माला भी पहनाई।

पुलिस ने बच्चों के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महमूद की उम्र 69 साल है, जबकि उसके दोनों बेटों इरफान और सलीम की उम्र क्रमश: 26 और 22 साल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 355(नाबालिग पर अत्याचार और बेईज्जती), धारा 500(मानहानि) और धारा 323(जानबूझकर चोट पहुंचाने) के साथ ही पॉक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।

Follow us :

Check Also

Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Social Media पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में एक …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp