टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने देश में पहले ही एंट्री कर ली है। 24 मार्च को लेक्सस ने ES300h हाईब्रिड सेडान, RX450h हाइब्रिड और LX450d एसयूवी को देश में लाॅन्च किया था। कंपनी ने उस समय केवल केवल ES300h सेडान और RX450h एसयूवी की कीमतों से पर्दा उठाया था, जबकि LX450d एसयूवी की कीमतों की जानकारी बाद में देने की बात कही थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है, इसकी कीमत 2.32 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। लेक्सस रेंज में यह सबसे महंगी पेशकश है। भारत में लेक्सस की डीलरशिप फिलहाल दिल्ली, गुरूग्राम, मुम्बई और बेंगलुरू में मौजूद हैं।
लेक्सस LX450d एक 5 मीटर लम्बी एसयूवी है, इसका वज़न 3350 किलोग्राम है। इस में LED 3-आई प्रोजेक्टर-टायप हैडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स, LED टेललाइटें, मूनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर बूट लिड, रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हैड्स-अप डिस्प्ले, 10 एयरबैग, पार्किंग असिस्ट, मल्टी-टरेन सिस्टम, 19 स्पीकर्स वाला मार्क लेविंसन का ऑडियो सिस्टम और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
अब बात करें इस एसयूवी के पावर की तो लेक्सस LX450d में 4.5 लीटर का V8 डीज़ल इंजन लगा है, जो 265PS की पावर और 650Nm का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो AWD सेटअप के साथ है। टॉप स्पीड 210 किमी प्रति लीटर घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 8.6 सेकंड का समय लगता है।
जैसाकि आपको पहले भी बताया है, लेक्सस का यह तीसरा माॅडल है जो देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी के दो अन्य माॅडल ES300h हाइब्रिड सेडान और RX450h हाइब्रिड एसयूवी भी यहां उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमश: 55.27 लाख रूपए और 1.10 करोड़ रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम हैं। इनमें क्रमश: 2.5 लीटर व 3.5 लीटर पेट्रोल के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। विदेषों में लेक्सस ब्रांड काफी पाॅपुलर है लेकिन देश में इसे पाॅपुलर होने में थोडा समय लग सकता है। देश में इस ब्रांड का सीधा मुकाबला जीप से है जिसके तीन माॅडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।