Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / धोनी के ऊपर बनी फिल्म में नज़र आयी ये हीरोइन अपने हॉट अंदाज से मचा रही है तहलका

धोनी के ऊपर बनी फिल्म में नज़र आयी ये हीरोइन अपने हॉट अंदाज से मचा रही है तहलका

 

 
दिशा पाटनी ने मिस इंडिया रनर-अप-बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। दिशा पटानी ने तेलुगू फिल्म में वरूण तेज के साथ लोफर में डेब्यू किया था। लेकिन वहीं दिशा पाटनी ने बहुत ही हॉट और ग्लैमर अवतार में फोटोशूट कराया है। दिशा ने कॉस्मोपॉलिटन इंडिया मैग्जीन मई 2017 के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है। इस लुक में दिशा बहुत ही हॉट नजर आ रही हैं।

 

 

इन तस्वीरों में दिशा बहुत ही बोल्ड नजर आयीं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने फिल्म ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करा है। महेंन्द्र सिंह धोनी की लाइफ पर बन रही फिल्म में दिशा धोनी की एक्स गर्लफे्रंड के रोल नजर आयीं।

दिशा ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया। इन्होंने साल 2013 में पोंड स फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया, जहां इन्हें पहले रनर आ का खिताब हासिल हुआ। इसके बाद दिशा की पहचान बढती गयीं। दिशा ने कैडबरी डेयरी मिल्क का भी प्रचार किया है।

 

खबरों के अनुसार दिशा अपनी उम्र छिपा रही हैं, मीडिया के अनुसार साल 2012 में पाटानी द्वारा जारी किये गये एक वीडियो में दिशा ने अपनी जन्म तारीख 13 जून 1992 बतायाी थी, इस समय उन्होंने अपना दिशा पटानी की जगह दिशा पटनी बताया था। किन्तु कालांतर में दिशा ने अपनी जन्म तारीख तीष वर्ष कम करके 27 जुलाई 1995 बतायी। हालांकि इन बातों की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है और दिशा अभी भी बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में अपना शुमार रखती है।

Check Also

India’s Got Latent की वजह से मुश्किल में Rakhi Sawant महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल के बाद से …

Leave a Reply