ईवीएम मुद्दे पर आज दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करने वाले विधायक विजेंद्र गुप्ता को मार्शल की मदद से सदन से बाहर कर दिया गया।
आपको बता दें कि ईवीएम मुद्दे पर अरविन्द केजरीवाल अडिग हैं इतना ही नहीं बाकी पार्टियां भी इस मुद्दे पर अरविन्द केजरीवाल के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं।
वैसे चुनाव आयोग ने ईवीएम मुद्दे पर सभी पार्टियों को 12 मई को बुलाया है, लेकिन इस बात पर भी चुनाव आयोग की किरकिरी हो रही है क्योंकि आरोपों को काफी वक़्त हो चुका है। पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद आवाज और जोरों से उठने लगी थी लेकिन चुनाव आयोग ने इस मुद्दे को उसी वक़्त गंभीरता से ना लेते हुए काफी वक़्त लगा दिया। जिससे कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों विपक्ष के निशाने पर आ गए और विपक्ष भी इस मुद्दे पर लामबंद नज़र आया।
आज दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक मशीन के जरिये दिखाया कि कैसे ईवीएम को हैक किया जा सकता है वो महज़ एक डेमो था जिसे आम आदमी पार्टी के इस विधायक ने एक मशीन द्वारा दिखाया। लेकिन चुनाव आयोग पहले की तरह इस बार भी सभी आरोपों को नकारते नज़र आया।
विपक्ष ने आज फिर से चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि वो आरोपों को लेकर गम्भीर नहीं है जिससे चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की संलिप्तता नज़र आती है।
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में हंगामे के बीच आप विधायक सौरभ भारद्वाज विधानसभा में ईवीएम जैसी मशीन लेकर पहुंचे। भारद्वाज ने इस मशीन के जरिए छेड़छाड़ का लाइव डेमो देकर बताया कि कैसे मशीन से छेड़छाड़ संभव है। वहीं टेंपरिंग के इस लाइव डेमो पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया भी आ गई है। एएनआई के अनुसार चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा है कि जिस मशीन का डेमो आप विधायक ने दिल्ली विधानसभा में दिखाया वह असली ईवीएम नहीं उससे मिलती जुलती मशीन है।
वहीं इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने उल्टे आप नेताओं को ही घेर लिया। कपिल मिश्रा ने कहा ये कल को जनता को बोलेंगे तुम्हारी उंगली में ही गड़बड़ है जो गलत बटन दबा देती है।
आम आदमी पार्टी ने भी कपिल मिश्रा पर आरोप लगाए और कहा कि कपिल मिश्रा को पता था कि EVM में टेम्परिंग हो सकती है तभी तो मुद्दे से भटकाने के लिए कपिल मिश्रा को खरीदा गया। उसके किसी भी आरोप में दम नहीं है और ना उसके पास कोई सबूत हैं। फिर भी न्यूज़ चैनल ईवीएम कम कपिल मिश्रा को ज्यादा दिखा रहे हैं। ये न्यूज़ चैनल वहीँ हैं जब पीएम मोदी पर 50 करोड़ का आरोप लग रहा था तब चुप थे।
केजरीवाल के 2 करोड़ की ही नहीं बल्कि सभी आरोपों की जांच करवानी चाहिए और दोषी निकलने पर सख़्त से सख्त सज़ा होनी चाहिए… लगे हाथ मोदी पर भी जो आरोप लगे हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए।
हालांकि सत्र के दौरान सौरभ भारद्वाज द्वारा दिए गए डेमो की आप नेताओं ने जमकर प्रशंसा की। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया बोले सौरभ भारद्वाज ने आज एतिहासिक काम किया है आने वाली नस्लें भी इसे याद रखेंगी। सिसौदिया ने ईवीएम को भारतीय लोकतंत्र की जडों में मट्ठा डालने वाला बताया और कहा इससे मुक्ति के लिए सबको एक होना होगा।
इससे पूर्व शुरू हुई विधानसभा के सत्र में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने कपिल मिश्रा के आरोपों पर जांच की मांग की तो स्पीकर रामनिवास गोयल ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता का माइक बंद करवा दिया। विजेंद्र गुप्ता ने सदन में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और वो 1000 करोड़ के घोटाले पर चर्चा चाहते थे। विजेंद्र गुप्ता कोर्ट में दस्तावेज लेकर पहुंचे थे।
लगातार जिद्द पर अड़े विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर को स्पीकर के कहने पर मार्शल ने सदन से बाहर निकाला। अल्का लांबा ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है, मगर सरकार हमें मशीन देने से डर रही है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए ईवीएम की गड़बड़ी को रोकना जरूरी है। खास बात ये है कि इस दौरान सदन में आरजेडी, जेडीयू, सीपीएम औऱ टीएमसी के नेता भी मौजूद रहे। इन सभी को ईवीएम का डेमो देखने के लिए बुलाया गया था।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कई मुद्दो को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था, लेकिन यहां चर्चा केवल ईवीएम पर अटककर रह गई। जिसकी कमान केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज को सौंपी। इसी मुद्दे पर केजरीवाल ने सुबह ट्वीट कर बताया कि, ‘देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे।
अब जब ईवीएम में लाइव टेम्परिंग दिखाई जा रही है तो उसको भी जांच के दायरे में लाना चाहिए।
देश का सवाल है.. आज तो मोदी जी हैं। लेकिन कल ऐसे तो कोई भी नौसिखिया आकार देश के हितों के साथ खेलेगा।
अभी देश में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाकर असल मुद्दे से भटका रही हैं। अगर ईवीएम में इतने बड़े पैमाने पर दिक्कत है तो उसको चुनाव आयोग गंभीरता से ले और देश की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ ना होने दें।
**
मनीष कुमार
****
**** नोट: यह पोस्ट में मनीष कुमार द्वारा लिखी गयी है इसमें उनके निज़ी विचार भी शामिल हैं।***