ऐपल iPhone 5S की कीमतों में भारी कटौती करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल iPhone 5S की कीमतें मात्र 15,000 रुपये तक कर सकती है। नई कीमतें भारत में एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर दिवाली तक शुरू हो सकती है। कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि आने वाले समय में iPhone 5S को सिर्फ ऑनलाइन ही बेचा जाएगा।
iPhone 5S को अभी 18 हजार रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है। iPhone SE ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिकने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसकी शुरुआती 20 हजार रुपये से होंगी। एक्सपर्ट्स की माने तो ऐपल के इस कदम से शाओमी, ओप्पो, वीवो और मोटोरोला जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
क्योंकि भले ही इस मोबाइल को लॉन्च हुए 4 साल हो गए हों लेकिन भारतीय बाजार में इस फोन की डीमांड आज भी है। और जब भला 15 हजार रुपये में iPhone 5S मिलेगा तो ऐपल के फैंस निश्चित तौर पर इसका रूख करेंगे।