वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर मैं अपने सभी पत्रकार मित्रों, बंधुओं और देश के सभी स्वतंत्र लोगों को बधाई देता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता से लोकतंत्र मजबूत और परिपक्व हुआ है, देश की कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका को जनता से रूबरू कराने का बीड़ा उठाने वाली प्रेस की लोकतंत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रेस की स्वतंत्रता के बिना हमारा लोकतांत्रिक समाज लोकतंत्र के उस स्तर को प्राप्त नहीं कर सकता जिसकी कल्पना हम सब करते है।
आज का दिन प्रेस की स्वतंत्रता का सिद्धांत, मूल्यांकन और प्रेस की सेवा करते हुए दिवंगत हुए शहीद हुए पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। प्रेस की स्वतंत्रता से किसी भी देश में अभिव्यक्ति की आजादी का पता चलता है, और सही मायने में यह जनता का आइना है जो समाज में घट रही अच्छी बुरी खबरों को जनता के सामने लाता है।
दुनिया भर के लोकतांत्रिक देशों में प्रेस चौथा स्तंभ माना जाता है। विश्व में घटित घटनाओं को सेकण्डों में प्रेस के माध्यम से अन्य देशों की जनता तक पहुँचाया जाता है।
अतः हम सभी का कर्त्तव्य है कि वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर प्रेस के हाथ मजबूत कर लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करें।
मीडिया की स्वतंत्रता एक बेहतर भविष्य, एक मजबूत राष्ट्र के लिए। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की मेरी तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मनीष कुमार